Bhopal News: थाने से सौ मीटर दूर किराना दुकान में सेंध 

Share

Bhopal News:  गुटखा, सिगरेट, समेत अन्य सामान बटोर ले गए चोर, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए संदिग्ध

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। पुलिस की नाक के नीचे किराना दुकान में चोरों ने सेंध लगा दी। वारदात भोपाल (Bhopal News)  शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की है। वारदात करने और भागने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। बदमाश दुकान के भीतर से करीब दो लाख रुपए का माल ले गए हैं। सबसे चौंका देने वाला पहलू यह भी है कि इसी दुकान में तीन महीने पहले भी वारदात हुई थी।

मंदिर में हुई चोरी का भी नहीं किया खुलासा

खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस के अनुसार नरेश मेवाड़ा (Naresh Mewada) पिता गौतम मेवाड़ा उम्र 32 किराना कारोबारी है। वे ग्राम खजूरी में रहते हैं। नरेश मेवाड़ा की खजूरी सड़क थाना क्षेत्र स्थित महज सौ मीटर की दूरी पर पिपरिया जोड पर किराना दुकान है। यह कंचना किराना (Kanchna Kirana Shop) के नाम से हैं। चोरों ने 30 सितंबर और 01 अक्टूबर की दरमियानी रात वारदात को अंजाम दिया था। उनकी दुकान में पिछले हिस्से से सेंध लगाई गई थी। इसके बाद दुकान में रखे सिगरेट, गुटखा समेत अन्य सामान को चोरों ने बटोर लिया। चोरी गया माल दो लाख रुपए का है। लेकिन, अभी पुलिस आधिकारिक रुप से रकम नहीं बता रही है। इसी दुकान में तीन महीने पहले भी पांच लाख रुपए का माल बदमाश समेटकर भाग चुके हैं। मामले की जांच एएसआई जगलू पाटिल (ASI Jaglu Patil) कर रहे है। पुलिस ने प्रकरण 332/24 दर्ज कर लिया है (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Police Gossip: “आग” बुझने की बजाय सुलग रही
Don`t copy text!