Bhopal News: सड़क पर बैठी गाय पर ट्रक चढ़ाया 

Share

Bhopal News: ट्रक में फंस गई थी गाय जो काफी दूर तक घिसटती चली गई, गौरक्षा समिति के सदस्य ने दर्ज कराई एफआईआर

Bhopal News
सुखी सेवनिया थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। तेज रफ्तार ट्रक ने गाय पर चढ़ा दिया। गाय ट्रक का सींग ट्रक में फंस गया था। जिस कारण वह काफी दूर तक घिसटाती चली गई थी। यह भयावह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News)  देहात क्षेत्र में स्थित सुखी सेवनिया इलाके में हुई थी। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

रात होने के कारण नहीं देख पाया चालक

सुखी सेवनिया (Sukhi Sewaniya) पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना 30 सितंबर की रात लगभग दस बजे हुई थी। घटना पहलवान की दुकान के सामने हुई थी। अंधेरा होने के कारण ट्रक (Truck) एमपी—09—एचएच—3674 के चालक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने शिशुपाल ठाकुर (Shishupal Thakur)  पिता राजकुमार ठाकुर उम्र 25 साल ने प्रकरण दर्ज कराया है। वह ग्राम भदभदा में रहता है। शिशुपाल ठाकुर गौरक्षा प्रमुख और गौशाला का सदस्य भी है। पुलिस ने प्रकरण 210/24 दर्ज कर लिया है। ट्रक बालमपुर की तरफ से आ रहा था। दुर्घटना में गाय का शव बुरी तरह से क्षत—विक्षिप्त हो गया था। उसे पशु चिकित्सालय में पीएम के लिए भेजा गया है। अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि गाय किस व्यक्ति की है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Sahara India Fraud: कोर्ट के आदेश पर जालसाजी का प्रकरण दर्ज 
Don`t copy text!