Bhopal News: करंट लगने से मौत

Share

Bhopal News: कॉलम खड़े करने ले जा रहा सरिया हाईटेंशन लाइन से टच हुआ, पुलिस ने शव पीएम केे लिए भेजा

Bhopal News
टीटी नगर थाना, जिला भोपाल— फाइल चित्र

भोपाल। हाईटेंशन लाइन से झुलसकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना भोपाल (Bhopal News)  शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। घटना जहां हुई वहां निर्माणाधीन मकान था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

काम करने के लिए आया था भोपाल

टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार अशरफ खान (Ashraf Khan) पिता मकसूद खान उम्र 19 साल मूलत: इटारसी (Itarsi) का रहने वाला था। वह पीवीसी का काम करता था। चार दिन पहले अशरफ खान काम करने टीटी नगर स्थित पंचशील नगर में आया था। वह 29 सितंबर की दोपहर बारह बजे लोहे की रीफ को छत पर ले जा रहा था। तभी रीफ हाईटेंशन लाइन से टच हो गई। जिस कारण उसको जोरदार करंट का झटका लग गया। उसको गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर पुलिस को खबर कर दी। पुलिस ने बताया मकान चितरंजन देव नाथ (Chitranjan Dev Naath) का है। उसकी कंट्रोल की दुकान है। मामले की जांच एसआई प्रीतम सिंह (SI Preetam Singh) कर रहे हैं। टीटी नगर पुलिस मर्ग 47/24 कायम कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
Don`t copy text!