Bhopal News: राजस्थान के कारीगर की मौत मामले में प्रकरण दर्ज 

Share

Bhopal News: तीसरी मंजिल पर सो रहा था, एयर कंडीशनर इंस्टाल करने वाली जगह पर नहीं किए गए थे सुरक्षा इंतजाम, ठेकेदार को बनाया गया आरोपी

Bhopal News
एमपी नगर थाना, जिला भोपाल — फाइल फोटो

भोपाल। निर्माणाधीन भवन की तीसरी मंजिल से गिरकर हुई एक कारीगर की मौत के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के एमपी नगर थाना पुलिस कर रही थी। यह मौत दस दिन पहले हुई थी। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने ठेकेदार की लापरवाही मानी है।

इसे बनाया गया है आरोपी जिसकी गिरफ्तारी होना बाकी

एमपी नगर (MP Nagar) थाना पुलिस के अनुसार घटना 08 सितंबर को हुई थी। हादसा शिवाजी नगर (Shivaji Nagar) स्थित निर्माणाधीन भवन में हुआ था। यहां प्रेमराव मेघवाल (Premrao Meghwal) पिता दारमराव मेघवाल उम्र 32 साल काम करने आया था। वह फर्नीचर का काम करता है। वह मूलत: राजस्थान (Rajasthan) स्थित बाड़मेर जिले में रहता था। फिलहाल भोपाल में मिले काम के चलते बागमुगलिया (Bagmugaliya) में किराए से रहता था। एमपी नगर स्थित शिवाजी नगर में एक कमर्शियल काम्पलेक्स बन रहा है। जिसके लिए लिफ्ट लगाने के लिए डक्ट छोड़ा गया था। उसी डक्ट से गिरकर प्रेमराव मेघवाल की मौत हो गई थी। वह फर्नीचर का काम करने के लिए अपने अन्य साथियों के साथ आया था। बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में वह अपने साथियों के साथ सो रहा था। अगली सुबह वह मकान के नीचे मृत हालत में मिला था। एमपी नगर पुलिस मर्ग 27/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। इसी जांच के दौरान पुलिस ने ठेकेदार ओमाराम विश्वकर्मा (Omaram Vishwakarma) के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि डक्ट वाली जगह सुरक्षा इंतजाम किए होते तो वह बच जाता। पुलिस ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ प्रकरण 318/24 दर्ज कर लिया है। यह प्रकरण 18 सितंबर की दोपहर डेढ़ दर्ज किया गया है। जिसकी जांच एसआई लवेश कुमार मालवीय (SI Lavesh Kumar Malviya) कर रहे हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रेलवे कर्मचारी की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Don`t copy text!