Bhopal News: शराब ठेकेदार के साले को चाकू मारा

Share

Bhopal News: बहनोई के साथ थी रंजिश, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, वारदात में शामिल मुख्य आरोपी भागा, दो युवकों को दबोचकर पुलिस को सौंपा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र साभार

भोपाल। शराब ठेकेदार पर हमला करने आए तीन युवकों ने उसके साले को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। हमलावरों को दबोचते वक्त एक मुख्य आरोपी मौके से भाग निकला। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र में हुई है। हमले के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आई है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस कारण मारने की योजना बनाई थी

निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार राजदीप शिवहरे (Rajdeep Shivhare) पिता कुलदीप शिवहरे उम्र 42 थाना क्षेत्र में स्थित विशाल स्टेट कॉलोनी (Vishal State Colony) में रहते हैं। वह आबकारी कांटेक्ट्रर का काम करते है। कुलदीप शिवहरे (Kuldeep Shivhare) ने गोविंदपुरा इंडस्ट्रीयल एरिया में शराब का ठेका लिया था। तब उनकी दुकान पर नमन राजपूत (Naman Rajput) और उसका जीजा शिवम तिवारी (Shivam Tiwari) काम करते थे। उनसे बहस होने के कारण उन्हें हटा दिया था। जिसकी नमन राजपूत रंजिश रखता था। वह 16 सितंबर की रात साढे दस बजे उनकी कॉलोनी के पास आया। जिसको उनके साले राजदीप शिवहरे ने रोक लिया। एक लड़का मौके से भाग गया। लेकिन, दो आरोपियों ने रोहित शिवहरे को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। दरअसल, कॉलोनी में कुछ महीने पहले हंगामा हुआ था। इसलिए अनजान लोगों को देखकर कॉलोनी में रहने वाले बलराम पवार, मुकेश सैनी और प्रेम मेवाडा ने रोक लिया था। जिन्होंने चाकू मारा उन्होंने बताया कि वह नमन राजपूत के कहने पर आए थे। वह राजदीप शिवहरे पर हमला करना चाहते थे। इसके बाद पुलिस को बुलाकर उन्हें सौंपा गया। आरोपियों ने अपना नाम राहुल और राजा बताया है। जबकि नमन राजपूत अभी फरार है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण 835/24 दर्ज कर लिया है।  (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रिकवरी के लिए पहुंचे बिजली विभाग के अमले पर हमला
Don`t copy text!