Bhopal News: टाटा शोरुम कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 

Share

Bhopal News: परिजनों का दावा सड़क दुर्घटना में हुआ था जख्मी, पुलिस को हादसे के संबंध में नहीं मिल रहे सबूत, पीएम रिपोर्ट का इंतजार

Bhopal News
भोपाल मॉच्युरी रुम— फाइल फोटो

भोपाल। टाटा शोरुम में जॉब करने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना पुलिस कर रही है। परिजनों का कहना है कि वह सड़क हादसे में जख्मी हुआ था। जबकि मामले की जांच कर रही मिसरोद थाना पुलिस को अब तक जहां सड़क दुर्घटना हुई वहां कोई सबूत ही नहीं मिले हैं। इस हादसे में एक अन्य जख्मी है उसके बयानों पर मामले की जांच टिकी हुई है।

जख्मी दूसरे युवक की भी हालत नाजुक

मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार अजय मीना (Ajay Meena) पिता इमरत मीना उम्र 24 साल मंडीदीप स्थित रामनगर (Ram Nagar) में रहता था। वह टाटा शोरूम (Tata Showroom) में जॉब करता था। वह दोस्त अमित के साथ 08 सितंबर को जा रहा था। आशिमा माल (Ashima Mall) के पास अजय मीना बेहोश मिला था। उसको इलाज के लिए पहले सागर अस्पताल (Sagar Hospital) ले जाया गया। यहां से परिजन इलाज के लिए एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) ले गए। एम्स अस्पताल में अजय मीना की इलाज के दौरान 12 सितंबर की शाम पांच बजे मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि मृतक का एक्सीडेंट कैसे हुआ। उन्हें पिता इमरत मीना (Imrat Meena) ने दुर्घटना होने की जानकारी दी है। वहीं उसके साथ मौजूद दोस्त अभी होश में नहीं आया है। इस कारण अभी साफ नहीं हो सका है कि हादसा किन कारणों से हुआ। मामले की जांच हेड कांस्टेबल रतन सिंह (HC Ratan Singh) कर रहे है। फिलहाल मिसरोद पुलिस मर्ग 60/24 दर्ज कर पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   कांग्रेस में मायूसी, पीसीसी छोड़ बंगले रवाना हुए कमलनाथ
Don`t copy text!