Bhopal News: कोहेफिजा स्थित दाता कॉलोनी में चोरी 

Share

Bhopal News: कोहेफिजा थाना क्षेत्र में दाता कॉलोनी जिसके मालिक डेनमार्क की आईटी कंपनी में जॉब करते हैं। उनके मकान से सोने—चांदी के जेवरात समेत हजारों रुपए का माल चोरी।

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। डेनमार्क की आईटी कंपनी में जॉब करने वाले एक व्यक्ति के सूने मकान में चोरों ने धावा बोला। वारदात ग्रिल काटकर अंजाम दी गई थी। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है। चोर सोने—चांदी के जेवरात और नकदी ले गए हैं। पुलिस ने कॉलोनी और उसके आस—पास लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों को खंगालने का काम शुरु कर दिया है।

पुलिस तक ऐसे पहुंची थी जांच

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार लक्ष्मीनारायण मिश्रा (Laxminarayan Mishra) पिता राममूर्त मिश्रा उम्र 69 साल ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वे गांधी नगर (Gandhi Nagar) स्थित मैपलट्री सोसायटी द्वारिका धाम (Mapletree Society Dawarka Dham) के नजदीक रहते हैं। उन्होंने बताया जहां चोरी हुई वहां उनके दामाद निखिल मिश्रा (Nikhil Mishra) का घर है। वे कोहेफिजा स्थित आदित्य एवेन्यू (Aditya Avenue) दाता कॉलोनी में रहते है। दामाद आईटी कंपनी (IT Company) में जॉब करते हैं। जिस कारण उनके दाता कॉलोनी के मकान को सरोज विश्वकर्मा (Saroj Vishwakarma)  देखरेख करती हैं। घरेलू काम करने वाली सरोज मिश्रा ​बुधवार ने 11 सितंबर की सुबह ग्यारह बजे मकान पर गई तो खिड़की की ग्रिल टूटी मिली। यह सूचना उन्होंने फोन पर लक्ष्मी नारायण मिश्रा (Laxmi Narayan Mishra) को दी थी। जिसके बाद वे मकान पर पहुंचे थे। उन्होंने दामाद को फोन लगाकर घटना बताई। मकान में सोने—चांदी के जेवरात रखे थे। चोरी गए सामान की पुलिस ने कीमत 45 हजार रुपए बताई है। पुलिस ने प्रकरण 525/24 दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP BJP News: मंडल से भेजे जाएंगे पीले चावल
Don`t copy text!