Bhopal News: ब्रेक अप के बावजूद कर रहा था एक्स ब्यॉय फ्रेंड तंग

Share

Bhopal News: एक पखवाड़े पूर्व लगाई थी फांसी, होटल में ले जाकर स्कूल लाइफ के क्लोज फ्रेंड ने की थी ज्यादती, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। ब्रेकअप के बावजूद एक एक्स ब्यॉय फ्रेंड युवती को तंग कर रहा था। उससे परेशान होकर युवती ने खुदकुशी कर ली। यह बात खुदकुशी की एक जांच के बाद सामने आई है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना पुलिस कर रही थी। इस जांच के बाद आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, बलात्कार समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने उसको गिरफ्तार करने के बाद जेल भी भेज दिया है।

पुलिस के सामने ऐसे सामने आया था यह पूरा सच

निशातपुरा (Nishatpura) थाना प्रभारी रुपेश दुबे (TI Rupesh Dubey) ने बताया कि पीड़िता के साथ जब संबंध बने थे तब वह नाबालिग थी। यह संबंध निशातपुरा स्थित होटल में बनाए गए थे। आरोपी करण जैन (Karan Jain) है जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह पीड़िता के साथ कक्षा दसवीं से साथ पढ़ता था। दोनों स्कूल लाइफ में बहुत क्लोज फ्रेंड थे। जिसका फायदा उठाकर ज्यादती की गई। आरोपी की उम्र लगभग 18 साल है। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब खुदकुशी करने वाली युवती के दादा ने पुलिस को राज बताया। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला था। जिसमें उसने आरोपी से तंग आकर अपनी व्यथा बताई थी। यह बात युवती के दादा भी जानते थे। इस कारण उसे कुछ महीनों के लिए गुना भी रिश्तेदार केे घर भेज दिया था। आरोपी वहां भी जाकर उसको परेशान करता था। इस कारण वह तंग आकर वापस भोपाल आ गई थी। उसने 14 अगस्त को फांसी लगाई थी। जिसकी जांच एसआई राजेंद्र सोलंकी (SI Rajendra Solanki) को सौंपी गई थी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: खदान में डूबकर हुई युवक की मौत
Don`t copy text!