Bhopal News: सलमान खान गिरफ्तार

Share

Bhopal News: लो पढ़ लो विनोद, फुलेरा नहीं यह राजधानी के बोरदा ‘पंचायत’ का मामला है

Bhopal News
कोलार थाना, जिला भोपाल—फाइल फोटो

भोपाल। ओटीटी की दुनिया में हास्य वेबसीरीज ‘पंचायत’ आपको याद होगी। यह प्राइम वीडियो प्रसारित बहुचर्चित है। इसमें ग्राम पंचायत फुलेरा के गुदगुदाते हुए किस्से दर्शकों को बताए गए हैं। पंचायत वेबसीरीज (Panchayat Webseries) में ग्रामीण अंचलों की समस्याओं पर केंद्रीत कई एपिसोड में दर्शकों का दिल जीत लिया है। इसमें पंचायत के प्रधान का प्रतिद्वंदी भूषण है जो अपने साथ एक पात्र विनोद को लेकर काफी चर्चित है। यह ‘विनोद’ नाम और फुलेरा पंचायत (Fulera Panchayat) भारत की राजनीति में भी काफी इस्तेमाल होने लगी है। आलम यह है कि देश के संसद भवन में भी राजद नेता मनोज कुमार झा (Manoj Kumar Jha) फुलेरा पंचायत के बहाने सरकार पर कटाक्ष कर चुके हैं। वहीं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (EX Deputy CM Tejsavi Yadav) भी सोशल मीडिया में देख रहे हो विनोद बोलकर सरकार की चुटकी लेते रहते हैं। इसको देखते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस किसी तरह की चुटकी लेने का मौका नहीं देती। यह ताजा घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र की है।

यह है पूरा मामला जिसको पुलिस ने पूरी गंभीरता से लिया

कोलार रोड थाना पुलिस के अनुसार बटन लाल सूर्यवंशी पिता राजेंद्र सूर्यवंशी उम्र 34 साल थाने आए थे। उन्होंने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। वे कोलार रोड स्थित बोरदा गांव में रहते हैं। वह बोरदा पंचायत (Borda Panchayat News) के सरपंच भी है। पुलिस ने बताया की बटन लाल सूर्यवंशी (Batan Lal Surywanshi) ने बोरदा गांव के पंचायत भवन में 29 अगस्त की शाम को ताला लगाया और घर चले गए। अगले दिन पंचायत भवन पहुंचे तो ताला टूटा मिला। भीतर एलजी कंपनी की एलईडी टीवी नहीं थी। यह टीवी करीब 50 हजार रुपए की थी। जिस दिन यह एफआईआर दर्ज हुई उसी दिन नए थाना प्रभारी संजय सोनी (Inspector Sanjay Soni) ने कुर्सी भी संभाली थी। पुलिस ने प्रकरण 680/24 दर्ज किया। मामले की जांच एसआई कमलेंद्र चौबे (SI Kamlendra Choubey) को सौंपी गई। पड़ताल के दौरान संदेही के संबंध में सुराग लगा। पता चला कि कजलीखेड़ा गांव में एक व्यक्ति एलईडी टीवी बेचने की बात कर रहा है। उसने पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद सलमान खान (Mohmmed Salman Khan) पिता सलीम खान उम्र 28 साल को हिरासत में लिया गया। वह ग्राम बोरदा में किराए से रहता है। उसने पंचायत भवन से एलईडी चोरी करना कबूला। धरपकड़ के दौरान एएसआई संतोष कुमार, हवलदार अशोक सिंह गूर्जर और आरक्षक अजय झारिया (Constable Ajay Jhariya) ने भी सराहनीय भूमिका निभाई। यदि यह मामला नहीं सुलझता तो बटन लाल सूर्यवंशी के लिए उनके विपक्षी नेता ‘भूषण’ की तर्ज पर देख रहे हो विनोद बोलकर उनकी चुटकी ले लेते। इसी तरह थाना प्रभारी भी पंचायत के पात्र विनोद का नाम लेकर कोसे जाते।(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: घर में घुसकर इंजीनियर को चाकू मारा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!