Bhopal News: दुर्घटना के एक सप्ताह बाद भी नहीं आया था होश, इसलिए बेटे ने दर्ज कराई थी एफआईआर, तीन अस्पतालों में चला इलाज
भोपाल। सड़क दुर्घटना में जख्मी एक वयोवृद्ध की मौत हो गई। हादसा भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र में हुआ था। दुर्घटना करीब तीन महीने पहले हुई थी। वृद्ध को बाइक सवार ने टक्कर मारी थी। हालांकि अभी तक उसका नंबर पुलिस पता नहीं लगा सकी है।
जांच के नाम पर सिर्फ अधिकारी बदलते रहे
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार भोपाल एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में महेश नारायण राय (Mahesh Narayan Rai) पिता परमानंद राय उम्र 74 साल का इलाज चल रहा था। वे कोलार रोड में स्थित अमरनाथ कॉलोनी (Amarnath Colony) में रहते थे। वे 28 मई को अगस्टस सोसायटी के गेट के सामने बाइक (Bike) की टक्कर लगने से जख्मी हो गए थे। उनको पहले रुद्राक्ष अस्पताल (Rudraksh Hospital) ले जाया गया था। वहां से उनका बेटा अरुण राय (Arun Rai) उन्हें जेके अस्पताल (JK Hospital) में ले गया। वे 4 जून तक जब होश में नहीं आए तो कोलार रोड थाना पुलिस ने बेटे अरुण राय की रिपोर्ट 470/24 पर प्रकरण दर्ज किया था। महेश नारायण राय को सिर पर गंभीर चोट आई थी। वे पैदल घर से मॉर्निग वॉक करने निकले थे। सड़क दुर्घटना का मामला प्रधान आरक्षक धर्मेद्र तोमर (HC Dharmendra Tomar) ने दर्ज किया था। कुछ दिन इलाज के बाद परिजन घर ले आए। लेकिन, फिर तबीयत बिगड़ी तो बेटा अरुण राय एम्स अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां इलाज के दौरान उनकी 24—25 अगस्त की दरमियानी रात लगभग साढ़े तीन बजे मौत हो गई। दुर्घटना में हुई मौत के मामले की जांच एसआई रामकुमार सिंह (SI Ramkumar Singh) कर रहे हैं। कोलार रोड पुलिस मर्ग 84/24 दर्ज कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक टक्कर मारने वाली बाइक का पता नहीं चल सका है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।