Bhopal News: जैन ज्वैलर्स दुकान पर वारदात करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Share

Bhopal News: एमपी पुलिस के कंडम हो चुके वाहनों की पोल खोलने वाले गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी, वारदात में इस्तेमाल स्कॉर्पियो का पीछा करते वक्त डायल—100 की गति बौनी साबित हुई थी, पांच लाख रुपए का माल हुआ बरामद, फरार चार साथियों की तलाश में जगह—जगह दबिश जारी

Bhopal News
पत्रकारों को जानकारी देते हुए भोपाल सीपी हरिनारायण चारी मिश्र, दाहिनी तरफ एडीसीपी क्राइम शैलेंद्र सिंह चौहान, बाएं तरफ डीसीपी जोन—2 श्रद्धा तिवारी।

भोपाल। एमपी पुलिस के कंडम हो चुके वाहनों की पोल खोलने वाले गिरोह पर अब गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा। इस गिरोह से जुड़े तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपियों से वारदात के लिए इस्तेमाल स्कॉर्पियो समेत करीब पांच लाख रुपए का माल बरामद कर लिया गया है। यह वारदात दो दिन पहले भोपाल (Bhopal News) शहर के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में हुई थी। घटना के बाद रियल टाइम पर पुलिस को खबर मिल गई थी। वारदात करने वाले बदमाश सात थे जो स्कॉर्पियो पर सवार थे। उनका पीछा करने में डायल—100 वाहन (Dial-100 Fitness) की सांसें उखड़ गई थी। पुलिस को इस गिरोह के चार अन्य साथियों की अभी भी तलाश है।

मीडिया ने सवाल पूछा तो यह बोले पुलिस कमिश्नर

गिरोह का खुलासा करते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र (CP Harinarayan Chari Mishra) ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए 300 से ज्यादा सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले थे। इस मामले में सात टीम में शामिल करीब तीन दर्जन अफसर और कर्मचारी जुटे थे। यह वारदात 15—16 अगस्त की दरमियानी रात हुई थी। दुकान विकास जैन पिता महावीर प्रसाद जैन उम्र 48 साल की थी। वे अयोध्या नगर थाना क्षेत्र स्थित डी—सेक्टर में रहते हैं। जहां वे रहते हैं उसके नीचे जैन ज्वैलर्स नाम से दुकान है। चैनल गेट में लगे चार तालों को तोड़कर अंदर की साईड में लगी लोहे की शटर को बीच उठाकर टफन कांच तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया गया था। विकास जैन (Vikas Jain) ने चांदी के करीब डेढ़ किलो वजनी जेवरात, कुछ सोने के जेवरात चोरी होने का खुलासा किया था। जिसमें प्रकरण 345/24 दर्ज किया गया था। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल स्कार्पियो एमपी—04—सीपी—3943 की जानकारी जुटाई। वह हफीज (Hafeez Shah) चला रहा था। उसके साथ जमील उर्फ जलील खान (Jamil@Jamil Khan) था। दोनों ने मिलकर पारदी गिरोह से यह वारदात कराई थी। आरोपी हफीज, जलील उर्फ जमील खान के अलावा पारदी गिरोह के सदस्य रनवीर शिकारी (Ranveer Shikari) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस कमिश्नर ने कंडम वाहनों को लेकर कहा कि उसको लेकर प्रशासनिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ऑटो चालक के साथ मारपीट

यह है वह आरोपी जो अभी दबोचे, जिनसे पूछताछ की जा रही है

गिरफ्तार आरोपी हफीज शाह पिता जुम्मा शाह उम्र 32 साल यहां गांधी नगर स्थित ऐरोसिटी के क्वार्टर के पास गोदरमऊ में रहता है। हालांकि वह राजगढ़ (Rajgarh News) जिले के कोठरी थाना क्षेत्र के ग्राम धाडला का रहने वाला है। हफीज शाह ड्रायवरी का काम करता है। इसी तरह जमील उर्फ जलील खान पिता रसुल खान उम्र 55 साल को गिरफ्तार किया। वह रायसेन (Raisen News) जिले के औबेदुल्लागंज थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मुरारी का रहने वाला है। तीसरा आरोपी रनवीर सिंह उर्फ शिकारी पिता कमल सिंह उम्र 45 साल है। वह गुना (Guna News) जिले के मैयाना थाना क्षेत्र के बम्होरी चौकी स्थित ग्राम नानीपुरा का रहने वाला है। गिरोह का खुलासा करने वाली टीम में निरीक्षक मनीष राज भदौरिया, निरीक्षक अवधेश तोमर, निरीक्षक अमित सोनी, थाना प्रभारी रासबिहारी शर्मा, उनि विजय सिंह, उनि सुदील देशमुख, उनि नरसिंह राजपूत, उनि कुलदीप खरे, सउनि सुनील आरख, सउनि सचिन बेडरे, हवलदार 2928 धर्मेन्द्र गुर्जर, हवलदार 540 आशीष भार्गव, हवलदार 885 कल्याण सिंह समेत अन्य थे। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शराब पीने के आदी फिर एक मजदूर ने फांसी लगाई 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!