Bhopal News: जिसकी बाइक थी उसकी हुई मौत, दोस्त अंधी रफ्तार से चला रहा था बाइक, कुछ महीने पहले हुई थी सगाई, पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा
भोपाल। अंधी रफ्तार पर ब्लाइंड कर्व यानि अंधी मोड़ पर बाइक दौड़ाना एक युवक को महंगा पड़ गया। अब उसके खिलाफ लापरवाही से संबंधित जांच खुल गई है। यह भीषण दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में हुई। हादसा एमव्हीएम कॉलेज से पुलिस मुख्यालय के बीच छोटे तालाब किनारे वाली सड़क पर हुआ था। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
खून के छींटे बता रहे थे दुर्घटना भीषण थी
जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना पुलिस को हादसे की सूचना 15 अगस्त की रात लगभग सवा दस बजे मिली थी। जिसके बाद जांच करने पुलिस वहां पहुंची थी। शव की पहचान परवेज कुरैशी (Parvez Qureshi) पिता नवाब कुरैशी उम्र 24 साल के रुप में हुई है। वह जनता नगर (Janta Nagar) बस्ती में रहता था। परवेज कुरैशी फल का ठेला लगाने का काम करता था। बाइक (Bike) उसके पिता नवाब कुरैशी (Nawab Qureshi) ने खरीदी थी। जिसका ट्रांसफर नहीं कराया गया था। बाइक को उसका दोस्त उजेब राईन (Uzeb Rain) चला रहा था। वह हनुमानगंज थाना क्षेत्र स्थित काजी कैंप में रहता है। पिछली सीट पर परवेज कुरैशी बैठा हुआ था। मोड़ पर बाइक असंतुलित हुई और रगड़ती हुई चली गई। जिसमें परवेज कुरैशी का सिर डिवाइडर से टकराकर चकनाचूर हो गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने उसे एम्बुलेंस बुलाकर हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) पहुंचाया था। परवेज कुरैशी का कुछ महीनों पूर्व ही सगाई परिजनों ने की थी। मामले की जांच एएसआई राम सजीवन (Ram Sajivan) कर रहे हैं। जहांगीराबाद पुलिस मर्ग 15/24 कायम कर लिया है। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो काफी खून सड़क पर बिखरा हुआ था। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।