Bhopal News: छात्र को तलवार मारकर जानलेवा हमला किया 

Share

Bhopal News: सिर पर लगा तलवार का वार, आईसीयू में भर्ती, क्षेत्र में रंगदारी दिखाने को लेकर हुई कहासुनी

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। छात्र को सिर पर तलवार से जानलेवा वार करके जख्मी कर दिया। उसकी हालत नाजुक है और आईसीयू में भर्ती है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। लेकिन, हमले की वास्तविक वजह का वह पता नहीं लगा सकी है। प्राथमिक जांच में रंगदारी दिखाने का मामला है।

इतने टांके लगे हैं कि वह तीन महीने तक नहीं हो सकेगा ठीक

गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार हमले में जख्मी मनीष बाइन (Manish Bain) पिता कृष्णकांत उम्र 20 साल है। उसके बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने प्रकरण भी दर्ज कर लिया है। मारपीट की वारदात 13 अगस्त की दोपहर लगभग तीन बजे हुई थी। मनीष वाईन गोविंदपुरा स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Station) के सामने विश्वकर्मा नगर (Vishwakarma Nagar) बस्ती में रहता है। वह बी फार्मा का छात्र है। पुलिस ने बताया की मनीष बाइन पर हमला करने वाले आरोपी दिवाकर, भगत और अमित हैं। वे उससे कह रहे थे कि आजकल ज्यादा तेज चल रहा है। इसके बाद उसके साथ गाली—गलौज करते हुए उसको तलवार सिर में मार दी। तलवार का गंभीर वार लगने के बाद उसे जेपी अस्पताल (JP Hospital) ले जाया गया। उसके सिर पर कई टांके आए हैं। मामले की जांच हेड कांस्टेबल संतोष मालवी (HC Santosh Malvi) कर रहे है। पुलिस ने 529/24 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Ladli Laxmi Scheme: फिर लाड़ली लक्ष्मी योजना की सरकार को आई याद
Don`t copy text!