Bhopal News: जाग्रत हिन्दू मंच ने लगाए 101 पौधे

Share

Bhopal News: हरियाली तीज के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम संपन्न

Bhopal News
पौधारोपण करते हुए डॉ. दुर्गेश केसवानी।

भोपाल। जाग्रत हिन्दू मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राजधानी (Bhopal News) के ग्राम फंदा में बुधवार को 101 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान जाग्रत हिन्दू मंच ने लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित करने की अपील भी की।

करोड़ों पेड़ लगाने का टारगेट

जाग्रत हिन्दू मंच (Jagrat Hindu Manch) के संरक्षक और मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी (Dr Durgesh Keswani) ने कहा हर व्यक्ति को अपने घर में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। यह हरियाली ही है जो धरती मां का श्रृंगार है। प्रधानमंत्री मोदी इसके लिए आदर्श कहे जा सकते हैं। उन्होंने देशवासियों से करोडों पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील करते हुए कहा, तापमान लगातार बढ़ रहा है अगर यह ऐसे ही बढ़ता रहा तो भविष्य की पीढ़ी को नुकसान होगा। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने कहा, हम पूरे प्रदेशवासियों से अपील करते हैं कि वह पौधा जरूर लगाएं। हमारे पूर्वजों ने पेड़ों को बचाने के लिए बलिदान दिया। पेड़ों की कीमत हमारे पूर्वजों ने बहुत पहले समझ ली थी। शायद आज हम उन्हें अनुसरण नहीं कर पाए। इसलिए, समस्या पैदा हो रही है, इस समस्या को दूर करने के लिए हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएंगे। इस अवसर पर सीहोर जागृत हिंदू मंच के जिला अध्यक्ष विपुल बंसल (Vipul Bansal) , यश कुमार, प्रकाश यादव, प्रशांत कुमार, दादा खुशीलाल मालवीय, अमित वर्मा, मोहन अहिरवार, सतीश कुमार सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Gang Rape: 4 दरिंदों ने बनाया शिकार, थाने—थाने भटकती रही पीड़िता
Don`t copy text!