Bhopal News: चार महीने पहले वेटरनरी में जॉब करने वाले बाइक सवार की हुई थी मौत, केस डायरी बंद करने की तैयारी, उसकी लापरवाही से हुई थी दुर्घटना में मौत
भोपाल। सड़क दुर्घटना में हुई मौत के एक मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। यह हादसा भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र में करीब चार महीने पहले हुआ था। बाइक सवार डिवाइडर से टकरा गया था। जिसमें इलाके के दौरान उसकी मौत हो गई थी। वह वेटरनरी में जॉब करता था।
पुलिस की तरफ यह करने की योजना
रातीबड़ (Ratibad) थाना पुलिस के अनुसार हमीदिया अस्पताल (Hamiia Hospital) से मौत की सूचना डॉक्टर पुनीत किरार ने दी थी। हादसे में जख्मी होने पर मनराज कौल (Manraj Kaul) पिता राजभान कौल उम्र 24 साल को जेपी से हमीदिया अस्पताल लाया गया था। वह 15 अप्रैल की सुबह लगभग दस बजे सूरज नगर (Suraj Nagar) के तिराहे के पास दुर्घटना में जख्मी होने के बाद जेपी अस्पताल (JP Hospital) ले जाया गया था। वह बाइक (Bike) एमपी—04—क्यूएल—0861 पर सवार था। पुलिस को जांच में पता चला है कि उसकी बाइक डिवाइडर से टकराई थी। उसकी इलाज के दौरान 16 अप्रैल की रात लगभग दस बजे मौत हो गई थी। मनराज कौल मूलत: रीवा (Rewa) जिले का रहने वाला था। फिलहाल स्टेट डेयरी के पास रहता था। वह स्टेट डेयरी (State Dairy) में जॉब करता था। वह मामा की बाइक लेकर रीवा में रहने वाले भाई धनराज कौल (Dhanraj Kaul) के खाते में ऑनलाइन पैसे जमा करने गया था। इस मामले की जांच एएसआई अरविंद सिंह (ASI Arvind Singh) कर रहे हैं। रातीबड़ पुलिस मर्ग 20/24 में कायम कर जांच कर रही थी। यह जांच पूरी करने के बाद 3 अगस्त को 281/24 धारा 279/337/304—ए (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने, जख्मी करने और हादसे में मौत होने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में खात्मा लगाने की तैयारी शुरु कर दी है। दरअसल, पुलिस ने प्रकरण बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। बाइक मृतक के मामा की है जिसको मृतक ही चला रहा था।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।