Bhopal News: वुडन कारोबारी के घर की खिड़की में लगी जाली काटकर भीतर घुसे चोर 

Share

Bhopal News: आहट सुनकर जागी कारोबारी की पत्नी तो तीन चोर भागते दिखे, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। वुडन कारोबारी के घर चोरी की सनसनीखेज वारदात हुई। आहट होने पर परिवार जागा तो उसे तीन व्यक्ति भागते दिखे। जिन्हें देखकर परिवार दहशत में आ गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में हुई है। चोर नगदी समेत अन्य सामान बटोर ले गए हैं।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

शाहजहांनाबाद (Shahjahanaba) थाना पुलिस के अनुसार राजेश मोटवानी (Rajesh Motwani) पिता वीरभान मोटवानी उम्र 54 साल वुडन कारोबारी है। उनका बंगला शाहजहांनाबाद स्थित ईदगाह हिल्स (Idgah Hills) में हैं। उनकी एमपी नगर में शोरुम भी है। पुलिस ने बताया कि राजेश मोटवानी की पत्नी को 01—02 अगस्त की दरमियानी रात लगभग साढ़े बारह बजे नींद खुली। उन्हें घर में आहट की आवाज आई। वह उस आवाज की तरफ पहुंची तो तीन लोग उनके सामने से भागते नजर आए। उन्हें शंका हुई तो शोर मचा दिया। जिसके बाद पूरा परिवार उठकर वहां पहुंचा। चोर बंगले में लगी खिड़की की जाली काटकर भीतर घुसे थे। चोरों ने घर में रखी स्पोर्टस किट (Sports Kit) जिसमें नकदी दस हजार रूपए रखे थे वह ले गए। इस मामले की जांच एसआई रामसेवक शर्मा (SI Ramsewak Sharma) कर रहे हैं। पुलिस ने 449/24 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पिता तीन बेटियों की शादी नहीं कर पाया तो फांसी पर लटक गया
Don`t copy text!