MP PHQ News: देश की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है पासपोर्ट, लेकिन आंतरिक सुरक्षा का भी रखें ध्यान, भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन
भोपाल। एमपी डीजीपी सुधीर सक्सेना ने कहा है कि देश की प्रगति के लिए पासपोर्ट एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। लेकिन इसे जारी करना उतना ही संवेदनशील भी है। इसका सीधा संबंध देश की आतंरिक सुरक्षा से जुड़ा है। जब भी आप पासपोर्ट के लिए सत्यापन करें तो कानूनी प्रक्रिया का पूरा ध्यान रखें। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। डीजीपी भोपाल स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (MP PHQ News) में बुधवार को पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
गलत हाथों में न जाए पासपोर्ट, इस बात का रखें ध्यान
डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना (DGP Sudhir Saxena) ने कहा कि पहले विश्व युद्ध के बाद पासपोर्ट (Passport) की महत्ता पर जोर दिया गया। स्वतंत्र भारत में वर्ष 1967 में पासपोर्ट एक्ट और उनके नियम आए। यह प्रसन्नता का विषय है कि मध्यप्रदेश में पासपोर्ट सेवा केंद्रों का तेजी से विस्तार हो रहा है। स्वागत भाषण में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शितांशु चौरसिया (Shitanshu Chaurasiya) ने बताया कि वर्ष 1978 में तत्कालीन विदेश मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने मध्यप्रदेश में पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन किया था। पिछले 8 वर्षों में प्रदेश में 24 पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित हो चुके हैं। पिछले साल मध्यप्रदेश में तीन लाख पासपोर्ट के लिए आवेदन आए थे। यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को पासपोर्ट प्रदान करने में पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया महत्वपूर्ण है। पासपोर्ट एक ऐसा दस्तावेज है, जो सपनों को पंख लगाता है, व्यवसाय को बढ़ाता है, बच्चों की शिक्षा में बहुत महत्वपूर्ण होता है, किंतु पासपोर्ट गलत हाथों में न जाए इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। डीजीपी और पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अरेरा हिल्स स्थित नवीन पासपोर्ट भवन का भ्रमण किया। इसके अलावा पासपोर्ट कार्यालय की कार्यप्रणाली जानी। डीजीपी ने कार्यप्रणाली एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारियों की प्रशंसा की। भोपाल के पासपोर्ट कार्यालय में पहली बार ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ है, जिसमें भोपाल, राजगढ़, विदिशा एवं सीहोर जिले के सभी पुलिस थानों से पासपोर्ट जांच/सत्यापन से जुड़े लगभग 77 कर्मियों ने हिस्सा लिया। पासपोर्ट कार्यालय एवं पुलिस विभाग पूर्ण समन्वय से जनहित के लिए कार्य कर रहे हैं।
(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।