Bhopal Property Fraud: जमीन बेचने के नाम पर अनुबंध करके धोखा देने वाला गिरोह बेनकाब

Share

Bhopal Property Fraud: जमीन मालिक और उसका मुख्य सहयोगी गिरफ्तार, तीन अन्य की तलाश जारी, चार अन्य लोगों से ऐंठ चुके थे रकम

Bhopal Property Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। जमीन बेचने के नाम पर अनुबंध करके जालसाजी करने वाले एक गिरोह को पुलिस ने बेनकाब किया है। यह घटना भोपाल (Bhopal Property Fraud) देहात क्षेत्र में स्थित गुनगा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने इस मामले में जमीन मालिक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। अभी तीन अन्य की इस मामले में तलाश की जा रही हैं।

ऐसे करते थे जालसाजी

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मोहम्म्मद आमिर कुरैशी (Mohammed Amir Qureshi) पिता मोहम्मद रईस कुरैशी उम्र 34 साल की शिकायत पर प्रकरण 171/24 दर्ज किया गया था। आरोपियों ने मोहम्मद आमिर कुरैशी के अलावा तीन अन्य के साथ अपनी जमीन बेचने और खरीदने का अनुबंध किया था। उसके बाद मिली रकम का तीन हिस्सों में बंटवारा किया जाता था। इसमें पदम दांगी (Padam Dangi) के पास ग्राहक लेकर आने का काम करता था। जमीन प्रेमनारायण अहिरवार (Premnarayan Ahirwar) और उसके दो भाईयों के नाम पर है। इस संबंध में शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों प्रेमनारायण अहिरवार पिता स्व. मोहर सिंह अहिरवार निवासी बरखेडा बरामद और उसके सहयोगी कैलाश परमार (Kailash Parmar) पिता सेवाराम परमार उम्र 57 साल निवासी जैन कालोनी लालघाटी कोहेफिजा को गिरफ्तार किया गया। इस मामले की तफ्तीश सउनि रामचरण मीना (ASI Ramcharan Meena) ने की थी। पुलिस ने बताया कि प्रेमनारायण अहिरवार और कैलाश परमार को गिरफ्तार किया गया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Property Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कॉलेजों की सदस्यता अभियान में गुंडागर्दी का विवाद में नया मोड़
Don`t copy text!