Bhopal News: एलआईसी अफसर के सूने घर में चोरी 

Share

Bhopal News: सोने—चांदी के जेवरात अन्य सामान सहित हजारों रुपयों का माल बटोर ले गए चोर, पुलिस की गश्त पर खड़े हो रहे सवाल

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। भारतीय जीवन बीमा निगम यानि एलआईसी के एक अफसर के सूने घर का ताला चोरों ने तोड़ दिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में हुई है। जिस अफसर के घर का ताला टूटा है उनका इंदौर ट्रांसफर हो गया है। इस कारण वे ताला लगाकर वहां चले गए थे। चोरी होने की जानकारी उन्हें पड़ोसियों से पता चली थी।

पुलिस तक ऐसे पहुंचा मामला

बागसेवनिया (Bagsewaniya) थाना पुलिस के अनुसार शिकायत बनीता सौलंकी (Vanita Solanki) पति यशवंत सौलंकी उम्र 48 साल ने दर्ज कराई है। वह बागसेवनिया स्थित रजत बिहार कॉलोनी (Rajat Vihar Colony) में रहती है। पति यशवंत सौलंकी (Yashwant Solanki) एलआईसी (LIC) में जॉब करते हैं। पुलिस ने बताया कि इंदौर ट्रांसफर होने के कारण 17 जुलाई को घर में ताला लगाकर वे इंदौर (Indore) चले गए थे। उन्हें 23 जुलाई को पड़ोसियों ने फोन पर बताया कि घर का ताला टूटा है। इस कारण उन्होंने पत्नी बनीता सोलंकी को घर भेजा। घर से सोने—चांदी के जेवरात और अन्य सामान चोरी गए हैं। हालांकि पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत अभी नहीं बताई है। मामले की जांच एसआई गंगाराम वर्मा (SI Gangaram Verma) कर रहे है। पुलिस ने 446/24 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Tender Scam: ब्लैक लिस्टेड फर्म को ठेका "भाई" के नाम पर दिया
Don`t copy text!