Bhopal News: सड़क दुर्घटना में जख्मी दूसरे व्यक्ति की भी मौत 

Share

Bhopal News: टक्कर मारने वाले वाहन का अभी भी पता नहीं लगा सकी पुलिस, एक महीने दो अलग—अलग अस्पतालों में चला था इलाज

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। सड़क दुर्घटना में जख्मी एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal news) देहात क्षेत्र में स्थित परवलिया सड़क थाना क्षेत्र में हुई थी। इस दुर्घटना में अब तक दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। पुलिलस इस मामले में प्रकरण दर्ज कर चुकी है। लेकिन, अभी तक टक्कर मारने वाले वाहन का नंबर पुलिस को पता नहीं चल सका है।

इन अस्पतालों में चला था इलाज

परवलिया सड़क (Parwaliya Sadak) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 14 जून को हुई थी। हादसा ग्राम डोबरा में हुआ था। हादसे में मौके पर ही झनक सिंह सिलावट (Jhanak Singh Silavat) की मौत हो गई थी। वह सूखा निपानिया गांव में रहता था। झनक सिंह सिलावट वीरेंद्र मीना (Virendra Meena) के खेत पर ट्रैक्टर (Tractor) चलाने का काम करता था। वह कुछ दिनों पूर्व वीरेंद्र मीना की बाइक (Bike) लेकर चला गया था। जिस कारण वीरेंद्र मीना उसे तलाशकर बाइक से गुनगा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम चंदेरी लौट रहा था। तभी रात को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। हादसे की सूचना सुबह पुलिस को मिली थी। जिसमें मौके पर ही झनक सिंह सिलावट की मौत हो गई थी। जबकि वीरेंद्र मीना पिता शिव नारायण मीना उम्र 34 साल को कोहेफिजा स्थित सन शाइन अस्पताल (Sun Shine Hospital) में भर्ती कराया गया था। वहां से परिजन 20 जून को बंसल अस्पताल (Bansal Hospital) ले गए थे। यहां इलाज के दौरान उसकी भी 16 जुलाई की दोपहर लगभग डेढ़ बजे मौत हो गई। परवलिया सड़क मर्ग 19/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस पूर्व में इस मामले में धारा 304—ए का प्रकरण दर्ज कर चुकी है।
(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Police Transfer : 22 एसआई के तबादला आदेश जारी
Don`t copy text!