8 पिकअप वाहनों में भरकर ले जा रहे थे गोवंश, ग्रामीणों को तस्करी का शक
खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में गौ वंश ले जा रहे दो दर्जन से ज्यादा लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जिसके बाद उन्हें रस्सी से बांधा गया और उठक-बैठक लगवाई गई। घटना खालवा से तीन किलोमीटर दूर सांवलीखेड़ा की हैं। जहां ग्रामीणों ने गौ-तस्करी के शक में संदिग्घ लोगों की धरपकड़ की। रस्सी से बांधकर इन लोगों को थाने ले जाया गया।
#WATCH Several people tied with a rope and made to chant "Gau mata ki jai" in Khandwa, Madhya Pradesh on accusation of carrying cattle in their vehicles. (7.7.19) (Note – Abusive language) pic.twitter.com/5pbRZ4hNsR
— ANI (@ANI) July 7, 2019
बताया जा रहा है कि आरोपी पिकअप वाहनों में गोवंश भरकर खालवा के वनग्राम होते हुए महाराष्ट्र के धारणी की और जा रहे थे। 8 पिकअप वाहनों से 22 मवेशी बरामद किए गए है। आरोपियों को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। लिहाजा आरोपियों का जुलूस निकालकर उन्हें थाने ले जाया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। गोवंश को गौशाला भेज दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी पहले भी गौ-तस्करी कर चुके है। लंबे समय से ग्रामीण उनकी तलाश में थे।