Bhopal Loot News: हेलमेट पहने लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम, भारतीय न्याय संहिता में पहला प्रकरण हुआ दर्ज
भोपाल। बाइक पर सवार हेलमेट पहने लुटेरों ने एक अधेड़ व्यक्ति से उसका मोबाइल छीन लिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal Loot News) शहर के शाहपुरा थाना क्षेत्र में हुई है। इसमें खास बात यह है कि भारतीय न्याय संहिता में लूट का यह पहला मुकदमा दर्ज किया गया है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
शाहपुरा (Shahpura) थाना पुलिस के अनुसार शिकायत अखिलेश नवलखे (Akhilesh navlakhe) पिता गजानंद नवलखे उम्र 52 साल ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वह शाहपुरा स्थित ब्लू स्काई कॉलोनी (Blue Sky Colony) में रहते हैं। वह प्राइवेट जॉब करते हैं। पुलिस ने बताया कि अखिलेश नवलखे 02 जुलाई की रात लगभग आठ बजे घूम रहे थे। तभी बाइक से आए तीन लोगों ने उनसे मोबाइल (Mobile) छीन लिया। लुटेरे हेलमेट पहने हुए थे। इस मामले की जांच एएसआई महेंद्र चौकसे (ASI Mahendra Chauksey) कर रहे हैं। पुलिस ने 225/24 भारतीय न्याय संहिता के नए कानूनों में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि संदेहियों का पता लगाने के लिए पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।