Bhopal News: क्राइम ब्रांच के लॉस्ट सेल फोन यूनिट की सफलता

Share

Bhopal News: एक ही दिन में छप्पन लाख 60 हजार रुपए के मोबाइल बरामद कर पीड़ितों को लौटाए गए

Bhopal News
क्राइम ब्रांच थाना— फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल शहर में डीआईजी प्रणाली के दौरान एक व्यवस्था शुरु की गई थी। इसमें गुम हुए मोबाइल के आवेदन लेकर क्राइम ब्रांच (Bhopal News) उनकी पड़ताल करती है। यह व्यवस्था 2013 से लागू है। इसी श्रेणी में लाॅस्ट सेलफोन यूनिट ने गुम हुए 300 मोबाईल को वापस लौटाया। जिसकी कीमत लगभग 56 लाख 60 हजार रुपए बताई गई है।

अब तक इतने मोबाइल लौटाए गए लेकिन किनसे बरामद हुए यह आज तक नहीं पता

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरान सीपी भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र, एडिशनल सीपी पंकज श्रीवास्तव, डीसीपी क्राइम ब्रांच अखिल पटेल, एडीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। यह गुम हुए मोबाइल रायसेन, विदिशा, राजगढ़, सीहोर, नरसिंहपुर, सागर, होशंगाबाद, ग्वालियर, इन्दौर, भोपाल के अतिरिक्त देश के अलग-अलग राज्यों से जैसे छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार आदि जगहों से तकनीकी एनालिसिस के आधार पर बरामद करने में सफलता हासिल हुई है। यह व्यवस्था 2013 से लाॅस्ट सेल फोन (Cell Phone) यूनिट के नाम से शुरु की गई है। लाॅस्ट सेलफोन यूनिट के पास पिछले पांच साल का रिकॉर्ड मौजूद है। जिसमें अब तक 6337 मोबाइल बरामद हो चुके हैं। जिनकी कीमत करीब सवा बारह करोड़ रूपये है। सर्वाधिक 1759 मोबाइल 2019 में बरामद हुए थे। जिसकी अनुमानित कीमत तीन करोड़ 31 लाख 48 हजार 355 रुपए थी। उसके बाद 1353 मोबाइल 2023 में बरामद हुए। जिसकी कीमत दो करोड़ 69 लाख 19 हजार 338 रुपए है। इससे पहले 2022 में 1256 मोबाइल जो करीब ढ़ाई करोड़ रुपए के थे वह बरामद हुए थे। लॉस्ट सेल फोन यूनिट ने 2021 में 1084 फोन बरामद किए थे। जिनकी कीमत पुलिस ने दो करोड़, चार लाख, 27 हजार 980 रुपए बताए। पांच साल में सबसे कम बरामदगी 2020 में की थी। उस वक्त 885 मोबाइल जो एक करोड़, 66 लाख, 77 हजार 825 रुपए के बरामद किए थे। हालांकि पुलिस ने गुम हुए मोबाइल की शिकायतों की संख्या नहीं बताई है। इसके अलावा जिनसे मोबाइल बरामद हुए उनके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई यह भी साफ नहीं किया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation: छेड़छाड़ से तंग नाबालिग, दो साल से आरोपी कर रहा परेशान
Don`t copy text!