Bhopal News: बेटे—बेटी ने पिता केे कहर से बचाकर हमीदिया अस्पताल में कराया भर्ती, पति के खिलाफ हुई एफआईआर
भोपाल। चरित्र संदेह पर एक मुस्लिम महिला को उसके पति ने बुरी तरह से पीट दिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र की है। जख्मी महिला को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह बोलकर करता था मारपीट
ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 60 साल है। वारदात जवाहर कॉलोनी (Jawahar Colony) में हुई थी। पीड़िता के पति ने यह वारदात 11—12 जून की दरमियानी रात की थी। पीड़िता ने बताया कि उसका पति उसके ही रिश्तेदारों से नाम जोड़कर अवैध संबंध बोलकर मारपीट करता था। उसके साथ यह सिलसिला एक पखवाड़े से चल रहा था। इसी बीच घटना वाले दिन वह घर के बारह खड़ी थी। तभी पति अचानक आया और आते से गाली—गलौज करते हुए उसे पीटने लगा। उसको कमरे से निकलकर आए बेटे और बेटी ने उसकी जान बचाई। मामले की जांच हवलदार माजिद खान (HC Mazid Khan) कर रहे हैं। जख्मी महिला को हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। पीड़िता किराए के मकान में रहती है। वह शादी—पार्टी में खाने के आर्डर मिलने पर काम पर जाती है। उसके दो लड़के और एक लड़की है। उसको धारदार हथियार का एक गंभीर वार गाल पर लगा है। उसको कई टांके लगाए गए हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।