Bhopal News: एलएनसीटी कॉलेज के छात्र की मौत 

Share

Bhopal News: मोबाइल पर बातचीत करते वक्त चौथी मंजिल से गिरकर हुआ था जख्मी, पीएम के लिए भेजा शव, छिंदवाड़ा एसएएफ में जॉब करते हैं पिता

Bhopal News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल। बी—टेक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वह एलएनसीटी कॉलेज में पढ़ता था। यह घटना भोपाल देहात क्षेत्र में स्थित बि​लखिरिया (Bhopal News) थाना क्षेत्र की हैं। जिस छात्र की मौत हुई उसके पिता मध्यप्रदेश पुलिस सेवा में तैनात हैं। फिलहाल छिंदवाड़ा एसएएफ (Chhindwara SAF) में उनकी तैनाती हैं। घटना की जानकारी मिलने पर वे भी भोपाल आ गए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के ​बाद परिजनों को सौंप दिया है।

अर्णव अस्पताल ले गए जहां से रैफर किया

बिलखिरिया (Bilkhiriya) थाना पुलिस के अनुसार विवेक ठाकुर(Vivek Thakur)  पिता विनोद ठाकुर उम्र 19 साल की मौत हो गई है। वह पटेल नगर (Patel Nagar) में किराए से रहता था। जहां रहता था वहां तीसरी मंजिल पर उसका घर था। घटना वाले दिन उसके पास फोन आया था। वह बातचीत करते हुए छत पर चला गया। इस दौरान उसका पैर फिसला और वह नीचे आ गिरा। विवेक ठाकुर को उसके दोस्त अर्णव अस्पताल (Arnav Hospital) लेकर पहुंचे। यहां उसकी हालत नाजुक बताकर उसे नर्मदा अस्पताल (Narmada Hospital) भेज दिया गया। मामले की जांच हवलदार बेनी प्रसाद मीना (HC Beni Prasad Meena) कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि यह हादसा 10 जून की दोपहर लगभग डेढ़ बजे हुआ था। विवेक ठाकुर को हालत बिगड़ने के बाद नर्मदा अस्पताल ले जाया गया था। यहां इलाज के दौरान 11 जून की रात को उसकी मौत हो गई। जिसकी जानकारी डॉक्टर प्रदीप साकले ने दी थी। बिलखिरिया पुलिस मर्ग 38/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। छात्र के पिता विनोद ठाकुर (Vinod Thakur) छिंदवाड़ा में स्थित बटालियन में तैनात हैं। वे भी घटना की जानकारी मिलने पर भोपाल आ गए थे।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Cop Gossip
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: चार आरोपियों से 16 वाहन बरामद
Don`t copy text!