Bhopal News: पीपुल्स वॉटर पार्क में हुए विवाद के बाद थाने पहुंचे दोनों पक्ष, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
भोपाल। वॉटर पार्क में ट्यूब को लेकर विवाद हो गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र की है। वारदात पीपुल्स वॉटर पार्क में हुई थी। प्रबंधन ने महिला पर आरोप लगाया था कि उसने महिला सिक्योरिटी गार्ड से अभद्रता करके मारपीट की। जबकि पार्क में पहुंची महिला का आरोप था कि उसकी मासूम भतीजी को आंख के नजदीक चोट आई है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
इन धाराओं में दर्ज हुआ प्रकरण
निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस ने चंचल शर्मा (Chanchal Sharma) पति पुनीत समाधिया उम्र 30 साल की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। वह करोद स्थित काकड़ा अलंकार (Kakda Alankar) में रहती है। चंचल शर्मा हार्डवेयर दुकान चलाती है। वे 9 जून को रविवार वाले दिन पीपुल्स वॉटर पार्क (People Water Park) गई थी। उनके साथ पति पुनीत समाधिया (Punit Samadhiya) , भाई अवधेश गुप्ता (Awadhesh Gupta) और भाभी थे। उनके साथ भतीजी मंशा ने पुल का ट्यूब हाथ में लेकर रखा था। तभी वहां वॉटर पार्क का एक कर्मचारी आया। उसने कहा कि वह ट्यूब पंक्चर हो जाएगा तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। यहां हुई नोकझोक के बाद अन्य कर्मचारी वहां पहुंच गए। इस दौरान ट्यूब खींचने के कारण मंशा मुंह के बल गिर गई। वहां चंचल शर्मा के पति के साथ मारपीट भी करने का आरोप लगा। जबकि पीपुल्स वॉटर पार्क प्रबंधन ने भी थाने को आवेदन दिया है। जिसमें कर्मचारी से मारपीट करने और धमकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने चंचल शर्मा की शिकायत पर 559/24 धारा 294/323/34 (गाली—गलौज, मारपीट और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज किया है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।