Bhopal News: डकैती की योजना बनाते धराए 

Share

Bhopal News: आरोपियों में नेपाली युवक भी शामिल, तलवार, लाठी—डंडे, पेंचकस, हथौड़ा समेत अन्य औजार बरामद

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। डकैती की योजना बना रहे पांच व्यक्तियों को पुलिस ने दबोचा है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने की है। गिरफ्तार आरोपियों में एक नेपाली युवक भी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से पेंचकस, हथौड़ा समेत अन्य औजार बरामद हुए हैं।

यह है वह आरोपी जो रहते तो अलग थे लेकिन इरादा एक था

शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 08—09 जून की दरमियानी रात की है। आरोपी टीवी अस्पताल (TV Hospital) के पीछे खाली मैदान में थे। आरोपी भारतीय स्टेट बैंक के पास पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। यह सूचना मुखबिर के जरिए एसआई पवन सेन (SI Pawan Sen) को मिली थी। गिरोह दीपक उर्फ बच्चू और शिव मोहे के इशारे पर वारदात करने की तैयारी कर रहे थे। धरपकड़ के लिए दो टीमें बनाई गई थी। जिन्हें काफी मशक्कत के बाद दबोचा गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 335/224 धारा 399/402 (डकैती डालने की योजना बनाते) गिरफ्तार किया गया। आरोपियों में अभिषेक मीना उर्फ बबलू (Abhishek Meena@Bablu) पिता स्वर्गीय अमर सिंह मीणा उम्र 25 साल को गिरफ्तार किया गया। वह फिलहाल निशातपुरा (Nishatpura) इलाके में रहता है। अभिषेक मीना शाहजहांनाबाद स्थित बाजपेयी नगर मल्टी (Vajpai Nagar Multi) का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस को तलवार मिली है। इसी तरह सुजल गुरुंग उर्फ कांचा (Sujal Gurung@Kancha) पिता अजय बहादुर गुरुंग उम्र 19 साल को गिरफ्तार किया। वह कोलार रोड स्थित मदर टेरेसा स्कूल के पास ईशान वेस्टा कॉलोनी (Ishan Vesta Colony) में रहता है। उसके पास से पुलिस को छुरा मिला। तीसरा आरोपी तौफीक खान उर्फ शूटर (Taufeeq Khan@Shooter) पिता स्वर्गीय कदीर खान उम्र 20 साल है। वह भी शाहजहांनाबाद बाजपेयी नगर मल्टी में रहता है। तौफीक खान के कब्जे से पुलिस ने लोहे की रॉड और कटर बरामद किया। ईदगाह हिल्स (Idgah Hills) फिल्टर पंप के पास रहने वाले दीपक सिंह उर्फ बच्चू(Deepak Singh@Bachchu)  पिता विट्ठल सिंह उम्र 27 साल के कब्जे से हथोड़ा, पेंचकस और झोला बरामद हुआ।  पांचवां आरोपी शिव मोहे​ (Shiv Mohe) पिता शंकर लाल मोहे उम्र 29 साल है। वह बाजपेयी नगर मल्टी में रहता है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पटरी पर मिली लाश 
Don`t copy text!