Bhopal News: विवाहिता के साथ छेड़छाड़

Share

Bhopal News: गले में हाथ डालकर दिया वारदात को अंजाम, विरोध करने पर पीटा, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। शादीशुदा महिला के साथ छेड़छाड़ की एक सनसनीखेज वारदात हुई है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र का है। विवाहिता को आरोपी लंबे समय से बुरी नीयत से पीछा करके परेशान कर रहा था। जब वह बाजार जा रही थी तब उसने नजदीक आकर बुरी नीयत से उसके गले में हाथ डाल लिया।

इन धाराओं में दर्ज किया प्रकरण

छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार शिकायत 28 वर्षीय विवाहिता ने दर्ज कराई है। वह छोला मंदिर थाना क्षेत्र में रहती है। पुलिस ने बताया कि आरोपी संतोष साहू (Santosh Sahu) है जो कि पीडिता का लंबे समय से पीछा करता था। घटना 3 मई की रात लगभग आठ बजे हुई। उस वक्त पीडिता सब्जी लेने बाजार जा रही थी। तभी आरोपी संतोष साहू उसके पीछे से आया। उसने गले में हाथ डालते हुए उसके साथ बुरी नीयत से छेड़छाड़ कर दी। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने सरेराह उसके साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद यह मामला पुलिस थाने पहुंचा। इस मामले की जांच एएसआई प्रतीम सिंह (ASI Preetam Singh) कर रहे हैं। पुलिस ने 341/24 धारा 354/354—घ/323 (छेड़छाड़, पीछा करके परेशान करना और मारपीट का प्रकरण) दर्ज किया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suspicious Death: कोरोना के खौफ में पुलिस महकमा
Don`t copy text!