Bhopal News: घर के सामाने खड़े होने को लेकर हुआ था विवाद, आरोपियों ने पेट पर चाकू मारा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
भोपाल। मैकेनिक पर जानलेवा हमला हुआ। यह विवाद भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र में हुआ था। विवाद मैकेनिक के घर के सामने आरोपियों के खड़े होने को लेकर हुआ था। मैकेनिक के पेट में चाकू का वार लगा है।
इन धाराओं में दर्ज किया प्रकरण
ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार हमलावरों की संख्या तीन थी। जिसकी शिकायत जख्मी आसिफ खान (Asif Khan) पिता वाजिद खान उम्र 42 साल ने थाने में दर्ज कराई है। वह ऐशबाग स्थित अंत्योदय नगर (Antodaya Nagar) में रहता है। वह टू—व्हीलर का मैकेनिक (Mechanic) है। आसिफ खान के घर के सामने आरोपी आफताब, अमन और आदिल खड़े होकर सिगरेट पी रहे थे। इस दौरान वे गाली—गलौज करते हुए शोर मचा रहे थे। जिसको लेकर आसिफ खान ने विरोध किया और उन्हें जाने के लिए बोला। इस बात पर आरोपी उससे गाली—गलौज करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने चाकू निकालकर दाएं हाथ के अंगूठे और गर्दन के अलावा पेट पर वार कर दिया। आसिफ खान को इलाज के लिए जेपी अस्पताल (JP Hospital) ले जाया गया। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल तनवीर खान (HC Tanveer Khan) कर रहे हैं। पुलिस ने 273/24 धारा 294/323/308/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, जानलेवा हमला, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।