Bhopal News: जेल मुख्यालय में महिला आरक्षक ने थाने में दर्ज कराई देवर के खिलाफ रिपोर्ट, पति का हो चुका है देहांत
भोपाल। मध्यप्रदेश जेल मुख्यालय में तैनात महिला आरक्षक जख्मी हो गईं। उस पर देवर ने धारदार हथियार से वार किया था। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने महिला आरक्षक की शिकायत पर प्रकरण कर लिया है। हमला करने वाले आरोपी से पीड़िता का बिजली के बिल को लेकर विवाद हुआ था। हमलावर देवर है जिसने बेल्ट से भाभी को बुरी तरह से पीटा भी था।
कंधे और पीठ पर कटर से किए वार
गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार देवर ने भाभी के साथ प्रॉपट्री को लेकर मारपीट की है। जिसकी शिकायत जख्मी शीतल श्रीवास्तव (Sheetal Shrivastav) पिता स्वर्गीय रितुराज रैकवार उम्र 38 साल ने थाने में दर्ज कराई है। वह गोविंदपुरा स्थित भारती निकेतन (Bharti Niketan) में रहती हैं। वह जेल मुख्यालय (Jail Headquarter) भोपाल में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। शीतल श्रीवास्तव के पति रितुराज रैकवार का 27 मई, 2021 को देहांत हो गया था। आरोपी देवर प्रदीप रैकवार (Pradeep Raikwar) जहां वह रहती है उसके नीचे वाले हिस्से में ही रहता है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका देवर प्रदीप रैकवार आया और कहने लगा की आप के यहां सोलर लाइट लगी है। लेकिन, उसके घर दो महीने से लाइट नहीं है। बिजली का बिल 33 हजार रुपए आया था। यह सुनने के बाद शीतल श्रीवास्तव ने कहा वह आधा पैसा देगी बाकी रकम की वह व्यवस्था करे। इसी बात को लेकर वह भाभी के साथ गाली—गलौज करने लगा। विरोध करने पर वह बेल्ट निकालकर उससे मारपीट करने लगा। इस दौरान उसने कटर निकालकर उसके बाएं हाथ, कंधे और पीठ में वार किए। पुलिस ने इस मामले में 395/24 धारा 324/294/323/506 (धारदार हथियार से वार, गाली—गलौज, मारपीट और धमकाने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज औ यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।