Bhopal News: ट्रक के भारी भरकम पहिए की चपेट में आकर तीन साल की बच्ची की मौत 

Share

Bhopal News: बाइक पर माता—पिता और भाई के साथ सवार होकर मामा के घर से लौटते वक्त हुआ था यह दर्दनाक हादसा

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। भयावह सड़क हादसे में एक मासूम बच्ची की की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal news) शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र की है। घटना के वक्त बच्ची माता—पिता और भाई के साथ बाइक पर सवार थी। जिस ट्रक ने बाइक पर टक्कर मारी उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। हादसे में माता—पिता को भी सामान्य चोटें आई है।

ऐसे हुई थी भीषण दुर्घटना

गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना पुलिस के अनुसार मुबारकपुर (Mubarakpur) के पास ट्रक (Truck) ने बाइक को टक्कर मारी थी। हादसे में दिव्यांशी बंशकार (Divyanshi Vanshkar) पिता धर्मेंद्र बंशकार उम्र तीन साल की मौत हो गई है। वह ग्राम जमुनिया में रहती थी। पुलिस ने बताया कि दिव्यांशी वंशकार गोदरमउ में रहने वाले मामा के पास आई थी। बाइक को उसके पिता धर्मेंद्र वंशकार (Dharmendra Vanshkar) चल रहे थे। मामा के यहां से निकलकर 27 मई की सुबह नौ बजे घर जाते वक्त दुर्घटना हुई। दिव्यांशी वंशकार को सिर में चोट आई थी। उसको इलाज के लिए अमन अस्पताल (Aman Hospital) ले जाया गया था। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह चौहान (HC Virendra Singh Chauhan) कर रहे हैं। गांधी नगर पुलिस मर्ग 30/24 दर्ज कर लिया है। दुर्घटना के बाद ट्रक ड्रायवर वाहन को लावारिस छोड़कर भाग गया था। जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बीएसएनएल से रिटायर्ड एजीएम की पिस्टल चोरी
Don`t copy text!