Bhopal Kidnapping & Loot: अगवा कर लूटपाट

Share

Bhopal Kidnapping & Loot: आरोपियों में शामिल तीन को दबोचा चौथे की तलाश में कई जगह पुलिस ने मारे छापे, आरोपियों से लूटी गई रकम और डंपर जब्त

Bhopal Kidnapping & Loot
अयोध्या नगर पुलिस थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। गिट्टी वाले डंपर के चालक के साथ मारपीट कर लूटपाट (Bhopal Kidnapping & Loot) की गई। यह वारदात भोपाल (Bhopal Sensational Crime) शहर के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में हुई। आरोपी दो बाइक पर सवार थे। आरोपियों ने लूटपाट के साथ ड्रायवर को भी अगवा कर लिया था। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

तीन घंटे अपहरण करके पीटते रहे शातिर आरोपी

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वारदात 23—24 मई की दरमियानी रात डेढ़ बजे हुई थी। थाने में इसकी शिकायत राजेश भोई (Rajesh Bhoi) ने दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह डंपर एमपी—04—एचई—5866 लेकर निजामुद्दीन से भानपुर गिट्टी भरने जा रहा था। तभी सागर स्टेट अयोध्या बायपास पर एक्टीवा और बाइक सवार पर चार लोगों ने उसे रोक लिया। उन्होंने पहले डंपर पर पथराव करके उसके कांच तोड़ दिए। इसके बाद एक्टिवा में सवार एक आरोपी ड्रायविंग सीट पर चढ़ गया। वह रकम मांगने लगा। उसने विरोध किया तो पत्थर उठाकर मुंह पर मार दिया। पत्थर के प्रहार से उसके दांत भी टूट गए। इसके बाद उससे डंपर और रकम लूट ली। उसे एक आटो में डालकर कोलुआ, प्रभात पेट्रोल पम्प, जिंसी, नादरा होते हुये करोंद ले गये। यहां उसके साथ आटो में रास्ते भर मारपीट की गई। उसके करीब तीन घंटे पीटा गया। आरोपी को करोंद में मोबाइल छीनकर उसे फेंक दिया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शराब पीने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 

इन्होंने धरपकड़ में की मदद फिर भी एक आरोपी पकड़ना बाकी

एसआई सुदील देशमुख (SI Sudil Deshmukh) की टीम जब इस मामले की छानबीन करने पहुंची तो लूटा गया डंपर, मोबाइल नकदी करीब दस हजार रुपए, अपराध में प्रयुक्त एक्टिवा एमपी—04—जेडडी—4153, बाइक एमपी—04—जेड—पी—8949 बरामद की गई। पुलिस ने अवधपुरी स्थित कृष्णा नगर निवासी करन राठौर पिता सीताराम राठौर उम्र 20 साल, दूसरे आरोपी आचार्य नरेंद्र देव नगर निवासी समीर सलामात खान पिता स्वर्गीय गुलाम अहमद उम्र 31 साल, अशोका गार्डन स्थित रूप नगर निवासी शाहिद खान पिता आविद खान उम्र 24 साल को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में पुलिस को ऐशबाग स्थित आचार्य नरेंद्र देव नगर निवासी शाकिव खान पिता स्वर्गीय गुलाम अहमद की तलाश है। करन राठौर (Laran Rathore News) इससे पहले हनुमानगंज थाने में दर्ज रंगदारी, अपहरण के एक मामले में 2021 में गिरफ्तार हो चुका है। समीर सलामात (Samir Salamat News) और शाहिद खान (Shahid Khan) एयर कंडीशनर सुधारने का काम करते हैं। धरपकड़क में उनि. सुदील देशमुख के अलावा सउनि. सचिन बेडरे (ASI Sachin Bedre), हवलदार 2928 धर्मेन्द्र गुर्जर (HC Dharmendra Gurjar), हवलदार 2670 जगदीश तिवारी, हवलदार 860 मनीष मिश्रा, आरक्षक सतीश यादव (Constable Satish Yadav), आरक्षक 3554 दिनेश चंदेल और आरक्षक 684 राघवेन्द्र पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Kidnapping & Loot News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ओला कैब का ड्रायवर गिरफ्तार
Don`t copy text!