Bhopal News: शव की नहीं हो सकी पहचान इसलिए मॉर्चुरी रूम में रखा गया सुरक्षित
भोपाल। हमीदिया अस्पताल में एंबुलेंस से पहुंचाए गए एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना पुलिस कर रही है। अब तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। इस कारण उसे मॉर्चुरी रूम में रखा गया है।
यह पता लगा रही है पुलिस
कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में अज्ञात व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत होने की जानकारी थाने में पहुंची थी। जिसकी उम्र 50 साल है। उसको लालघाटी (Lalghati) चौराहा से एंबुलेंस उठाकर 14 मई की शाम को अस्पताल लेकर पहुंची थी। उसकी इलाज के दौरान 15 मई की सुबह नौ बजे मौत हो गई है। पुलिस को मृतक के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। जिससे मृतक के परिजनों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को मॉर्चुरी रूम में रख दिया है। कोहेफिजा पुलिस मर्ग 38/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस शव की पहचान के लिए उसकी तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल किया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।