Bhopal News: सागर पब्लिक स्कूल के जिस हिस्से में हुई मौत की घटना वहां बच्चे पहुंचेंगे तो आएंगे घटना को लेकर बुरे ख्याल, परिजनों ने प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप
भोपाल। सागर पब्लिक स्कूल के भीतर एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया थाना क्षेत्र की है। जिसकी मौत हुई वह ड्रायवरी का काम करता था। लेकिन, उससे प्रबंधन मजदूरी करा रहा था। परिजनों ने भी सागर पब्लिक स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।
यह है पूरा मामला जहां तनाव के हालात भी बने
सागर पब्लिक स्कूल (Sagar Public School) के भीतर यह घटना 16 मई की सुबह हुई थी। जिसमें शाम को यह समाचार मीडिया में लीक हुआ। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई।मामले की जांच एएसआई बद्री कर रहे है। थाना प्रभारी अमित सोनी (TI AMit Soni) के मुताबिक मनीष गायकवाड़ (Manish Gayakwad) पिता अभिमन्यु गायकवाड़ उम्र 37 साल है। वह गोविंदपुरा स्थित अन्ना नगर (Anna Nagar) में रहता था। वह सागर पब्लिक स्कूल में ड्रायवर (Driver) था। स्कूल में गुरुवार सुबह करीब 10 बजे के बास्केट बॉल के पोल को शिफ्ट किया जा रहा था। तभी उसे यहां—वहां करने के दौरान पोल मनीष गायकवाड़ के सिर से टकरा गया। जिसमें वह चोटिल हुआ तो उसे तत्काल बेसुध हालत में एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) ले जाया गया था। यहाँ उपचार के दौरान गुरुवार दोपहर करीब 1 से 2 बजे के बीच उसकी मौत हो गई। पुलिस को एम्स अस्पताल के डॉक्टर ने यह सूचना दी थी। बागसेवनिया (Bagsewaniya) पुलिस मर्ग 28/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इधर, गुस्साए परिजनों ने सागर पब्लिक स्कूल पर जबरिया काम कराने का आरोप लगाया। परिजनों का कहना था कि उसका काम ड्रायवरी का था। लेकिन उससे मजूदरी कराई जा रही थी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।