Bhopal News: बड़े तालाब में मिला कटा हुआ अंग, फोरेंसिक जांच के लिए पुलिस ने मेडिको लीगल भेजा, रिपोर्ट के बाद पता चलेगी पूरी कहानी
भोपाल। बड़े तालाब के भीतर पुलिस को मानव अंग मिला है। यह पैर बताया जा रहा है। यह पुरुष अथवा महिला का है यह साफ नहीं हो सका है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मानव अंग को जब्त कर उसको फोरेंसिक परीक्षण के लिए भेज दिया है।
पुलिस के लिए पैर से आदमी तलाशना चुनौती
कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार बडे तालाब के पास खानूगांव के नजदीक मानव अंग का हिस्सा मिला। पुलिस को राहगीरों ने 13 मई की रात लगभग दस बजे इस बात की सूचना दी थी। कोहेफिजा पुलिस मर्ग 37/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक जांच में यह साफ हो जाएगा कि यह अंग अस्पताल में काटा गया है या फिर उसको किसी औजार से अलग करके अंग यहां फेंका गया। पुलिस ने फोरेंसिक विशेषज्ञों से पैर के हिस्से को देखकर उम्र बताने की भी मांग रखी है। ताकि उस उम्र के शहर में गुम व्यक्तियों से जुड़ी जानकारी जुटाई जा सके। बहरहाल, पैर के सहारे पूरे आदमी को तलाशना पुलिस के लिए यह टेढ़ी खीर है। इससे पहले टीला जमालपुरा और निशातपुरा में भी महिलाओं के अंग टुकड़ों में मिले थे। जिसका आज तक कोई सुराग पुलिस नहीं लगा सकी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।