Bhopal News: नाम है पर घर वालों की नहीं हैं पहचान, सोशल मीडिया में तस्वीरें वायरल करके ली जा रही मदद
भोपाल। पुलिस को एक व्यक्ति की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र की है। जिस व्यक्ति ने फांसी लगाई उसका नाम पुलिस को पता चल गया है। लेकिन, उसके परिजनों के बारे में कोई जानकारी उसने नहीं मिली। यह कदम दोस्त के घर में उठाया गया। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
कोरोना काल के बाद सबकुछ बदला
हनुमानगंज (Hanumanganj) थाना पुलिस के अनुसार सोनू उम्र 35 साल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उसने दोस्त बबलू विश्वकर्मा (Bablu Vishwakarma) के घर हनुमानगंज स्थित फूट मकबरा में आकर फांसी लगाई। पुलिस को मृतक के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिले। जिस कारण उसके परिजनों की पहचान नहीं हो पाई है। जांच में पुलिस को पता चला कि सोनू पहले कमलेश विश्वकर्मा (Kamlesh Vishwakarma) का दोस्त था। वह बबलू विश्वकर्मा का भाई है। जिसकी कोरोना काल में मौत हो गई। उसके बाद बबलू विश्वकर्मा (Bablu Vishwakarma) से दोस्ती थी। जिस कारण मृतक बबलू विश्वकर्मा के घर आता—जाता था। वह 12 मई की शाम को आया। खाना खाया बारिश होने के कारण बबलू विश्वकर्मा के घर पर वह रुक गया। जिसके बाद रात में कमरे में उसने कब फांसी लगाई यह बबलू विश्वकर्मा को भी पता नहीं चला। इस मामले की जांच एसआई विवेक शर्मा (SI Vivek Sharma) कर रहे हैं। हनुमानगंज पुलिस मर्ग 11/24 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।