Bhopal News: सीसीटीवी खंगालने के बाद रीवा के मऊगंज और महाराष्ट्र के कल्याण से पकड़े गए 11 आरोपी
भोपाल/रीवा। रीवा पुलिस ने 7 मई की रात कॉलेज चौराहे से अपहृत छह माह के बालक को बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Bhopal News) को अभी भी एक आरोपी की तलाश है। आरोपियों ने महाराष्ट्र के एक परिवार को बच्चा देने के लिए उसको अगवा किया था।
ऐसे मिले थे पुलिस को लिंक
बच्चे को मुंबई से पुलिस ने किया बरामद
जांच में पाया गया कि आरोपी नितिन सोनी (Nitin Soni) अपनी पत्नी स्वाती सोनी (Swati Soni) के साथ मउगंज (Mauganj) आया था। जिसने अपने साथी मोहम्मद हारून (Mohammed Harun) , मोहम्मद सलीम (Mohammed Salim) , मुस्कान रावत (Muskan Rawat) , देवेश जायसवाल (Devesh Jaiswal) और गुड्डू गुप्ता के साथ मिलकर अपहरण की योजना बनाई। योजना के तहत वे 6 माह के बच्चे को किडनैप कर महाराष्ट्र के मुंबई शहर ले गए थे। यहां नितिन और स्वाती ने बच्चे को अमोल मधुकर,अरवी उर्फ सेजल और प्रदीप कोलम्बे को 8 लाख रुपए में बेच दिया। उसी बच्चे को अमोल मधुकर (Amol Madhukar) और सेजल ने श्रीकृष्ण संतराम पाटिल (Shrikrishna Santram Patil) को 29 लाख रूपए में बेच दिया। अमोल मुंबई के एक जाने-माने अस्पताल में अटेंडेंर का काम करता है। जबकि उसकी पत्नी अर्बी एक शेयर ट्रेडिंग कंपनी (Share Trading Company) के लिए काम करती है। वहीं कृष्ण संत राम पाटिल महाराष्ट्र के रायगढ़ का रहने वाला है। शादी के कई साल बाद भी उसे कोई संतान नहीं थी तो उसने आरोपियों के साथ मिलकर 29 लाख रुपए में बच्चे का सौदा तय कर डाला।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।