Bhopal News: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ संदेही, हुलिए के आधार पर पता लगा रही पुलिस
भोपाल। एचडीएफसी बैंक में तैनात एक कर्मचारी के घर चोरी की वारदात हुई। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की है। जहां वारदात हुई वहां घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा था। उसको भी चोर निकाल ले गए। लेकिन, ऐसा करते वक्त वह कैमरे में कैद हो गया।
यह है वह संदेही जिसके बारे में पता लगा रही पुलिस
गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार रवि कुशवाह (Ravi Kushwah) पिता तोरन सिंह कुशवाह उम्र 30 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह गोविंदपुरा स्थित विकास नगर (Vikas Nagar) में रहता है। वह एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में जॉब करता है। रवि कुशवाह के मकान के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा था। उसके घर में दाहिनी तरफ लगे सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) को चोरों ने निकाल लिया। कैमरा चेक किया तो सीसीटीवी कैमरे मेें मोहल्ले का रहने वाला आरोपी राहुल चौधरी (Rahul Chaudhry) दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने 354/24 धारा 379 (खुले स्थान से चोरी का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। पुलिस संदेही के बारे में पता लगा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।