Bhopal News: प्रधानमंत्री जिस इलाके में रोड शो करेंगे उस थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात

Share

Bhopal News: सोने—चांदी के जेवरात, नकदी समेत हजारों रुपए का माल चोरी, पुलिस से सवाल पूछे तो वीआईपी मूवमेंट का हवाला देकर बचते नजर आए

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुधवार शाम राजनीतिक रोड शो है। जिसके लिए भारी पुलिस इंतजाम किए गए हैं। यह रोड शोर भोपाल (Bhopal News) शहर के अरेरा हिल्स इलाके में हैं। लेकिन, इसी थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात हो गई। जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज भी हुई। जब रिपोर्ट को लेकर सवाल—जवाब पूछे गए तो जांच अधिकारी वीआईपी मूवमेंट का हवाला देकर बचते नजर आए।

कल बातचीत कर लेना

अरेरा हिल्स (Arera Hills) थाना पुलिस के अनुसार वारदात 22 अप्रैल की रात हुई थी। जिसकी शिकायत प्रकाश द्विवेदी(Prakash Diwedi)  पिता सुरेन्द्र द्विवेदी उम्र 22 साल ने थाने में दर्ज कराई है। वह मूलत: रीवा (Rewa) जिले में रहता है। फिलहाल अरेरा हिल्स स्थित भीम नगर (Bheem Nagar) में वह रहता हैं। प्रकाश द्विवेदी यहां पर बहन के घर में रहता है। वह घर में ताला लगाकर रीवा गए हुए थे। वापस आए ताला टूटा मिला। घर में रखे टीवी, गैस सिलेंडर, चांदी की पायल, दो हजार रुपए सहित अन्य सामान चोरी चला गया। मामले की जांच एएसआई जेबी दास सिंह (ASI JB Das Singh) कर रहे हैं। पुलिस ने 85/24 धारा 457/380 (रात में ताला तोड़कर चोरी करने का मामला) दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Rape Victim Suicide: बलात्कार पीड़ित नाबालिग की मौत के बाद प्रकरण दर्ज
Don`t copy text!