Bhopal News: महिला चिकित्सक का बैग चोरी कर ले गया था, चोरी गए जेवरात और दस्तावेज हुए बरामद
भोपाल। महिला चिकित्सक के चोरी गए बैग के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह वारदात ओला कैब के ड्रायवर ने अंजाम दी थी। उसी टैक्सी में बैठकर महिला चिकित्सक पन्ना जाने के लिए बस स्टैंड पर पहुंची थी। धरपकड़ की कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) शहर के हनुमानगंज थाना पुलिस ने की है। इस संबंध में सुराग सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को मिले थे।
यह माल हुआ बरामद
भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार चोरी की वारदात 16 अप्रैल की रात लगभग नौ बजे हुई थी। जिसकी शिकायत डाक्टर आरती वर्मा (Dr Arti Verma) पिता स्व.बृजकिशोर वर्मा उम्र 30 साल ने दर्ज कराई थी। वे कोहेफिजा थाना क्षेत्र स्थित लालघाटी के नजदीक ग्लोबल ग्रीन कॉलोनी (Globel Green Colony) में रहती हैं। डॉक्टर आरती वर्मा सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में तैनात हैं। वे मूलत: पन्ना जिले की रहने वाली है। वह पन्ना (Panna) में स्थित गांव देवेंद्र नगर (Devendra Nagar) जाने के लिए नादरा बस स्टैंड (Nadra Bus Stand) पर ओला कार (OLA Car) क्रमांक MP04ZQ1745 से पहुंची थी। तभी उनका बैग चोरी चला गया था। जिसमें दो सोने की अंगूठी, कान की एक बाली, एक मोबाईल वीवो एस-1 व नगदी करीबन 2,000 रुपये और स्वयं का वोटर कार्ड गायब था। पुलिस ने 178/24 धारा 379 का प्रकरण दर्ज किया था। इसी प्रकरण में पुलिस ने जांच के बाद 17 अप्रैल को सिन्धी कालोनी (Sindhi colony) मंदिर के पास से आरोपी को दबोच लिया। आरोपी रिषीराज चौधरी (Rishiraj Chaudhry) पिता श्यामलाल चौधरी उम्र 39 साल है। वह बिलखिरिया थाना क्षेत्र स्थित नवीन छावनी पठार आदमपुर कोलुआ में रहता है। रिषीराज चौधरी के कब्जे से सभी सामान बरामद हो गया है। तफ्तीश में थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया, सउनि मोहम्मद यासीन, प्रआर 1030 मनीष मिश्रा, आऱ.1893 मुकेश गवण्डे, आर 3603 देवेन्द्र सिहोलिया, आर.3546 नवल मीणा ने सराहनीय भूमिका निभाई।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।