Bhopal News: छतरपुर से बेटी के घर आया था, पुलिस ने पीएम के लिए भेजी लाश
भोपाल। जल विभाग के एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अवधपुरी थाना क्षेत्र की है। उसकी तबीयत खराब होने के कारण बेटी उसे इलाज कराने के लिए अस्पताल लेकर पहुंची थी।
पुलिस को मामले में नहीं है कोई संदेह
अवधपुरी (Awadhpuri) थाना पुलिस के अनुसार एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) से मौत की जानकारी डॉ श्रोती ने दी थी। मृतक अजय कुमार अहिरवार (Ajay Kumar Ahirwar) पिता ग्याराम सिंह अहिरवार उम्र 60 साल है। उसको बेहोशी की हालत में इलाज के लिए बेटी रक्षा लेकर पहंची थी। घटना 14 अप्रैल की शाम लगभग सात बजे हुई थी। अजय कुमार अहिरवार को चेक किया तो उसे मृत पाया गया। वह मूलत: छतरपुर जिले का रहने वाला था। मृतक जल विभाग (Water Department) में जॉब करता था। वह भोपाल इलाज कराने के लिए अक्सर आता—जाता था। घटना से पहले उसने भोजन किया था। उसके बाद वह बेसुध हो गया था। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। इस मामले की जांच एसआई नाहर सिंह राजपूत (SI Nahar Singh Rajput) कर रहे हैं। अवधपुरी पुलिस मर्ग 16/24 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।