Bhopal News: अवैध तीन वैंडरों ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
भोपाल। चलती ट्रैन में अवैध तरीके से घुसकर सामान बेचने वाले गिरोह के लोगों ने कोच अटेंडर पर चाकू से वार करके जख्मी कर दिया। यह वारदात इटारसी रेलवे स्टेशन के नजदीक हुई थी। जिसमें जीरो पर प्रकरण दर्ज करने के बाद केस डायरी भोपाल (Bhopal News) शहर में स्थित रानी कमलापति रेलवे जीआरपी को भेजी गई।
सिर्फ एक व्यक्ति को आरोपी बनाया
पुलिस के अनुसार यह वारदात 31 मार्च की रात को हुई थी। ट्रेन 01104 गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस (Gorathpur Special Express) थी। इसमें दतिया निवासी शुभम दोहरे (Shubham Dohre) एसी कोच अटेंडर था। वह घटना के वक्त एम—4 कोच में खाने के आर्डर लेने पहुंचा। वहां उसे पानी की बोतल बेचते हुए एक युवक मिला। उससे कोच में इस तरह से पानी बेचने की अनुमति मांगी तो वह उसको अपने साथ लेकर संजय मालवीय(Sanjay Malviya) केे पास ले गया। संजय मालवीय ट्रेन में चाय बेचता है। तीनों के बीच विवाद चल रहा था। तभी वहां आरोपियों में शामिल भेल बेचने वाला वहां आ गया। उसके नींबू काटने वाली छुरी निकालकर शुभम दोहरे को मारा जाने लगा। उसने हाथ लगाकर चाकू का वार रोका। लेकिन, उसमें उंगली कट गई और वह लहूलुहान हो गया। रानी कमलापति (Rani Kamlapati Station) जीआरपी पुलिस ने 95/24 धारा 324/294/506 (चाकू मारकर जख्मी करना, गाली—गलौज और धमकाने का प्रकरण) दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में संजय मालवीय की तलाश की जा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।