Bhopal Murder News: बालक की चाकू घोंपकर हत्या 

Share

Bhopal Murder News: वारदात को अंजाम देने वाले दो विधि विरोधी बालक को हिरासत में लिया गया

Bhopal Murder News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। नाबालिग के पेट में चाकू घोंपकर दो विधि विरोधियों बालकों ने निर्मम हत्या कर दी। यह घटना भोपाल (Bhopal Murder News) शहर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने जिस बालक की मौत हुई उसकी मां की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

बाल न्यायालय में पेश किया जाएगा

हनुमानगंज (Hanumanganj) थाना पुलिस के अनुसार घटना 14 मार्च की दोपहर लगभग डेढ़ बजे हुई थी। जिसकी शिकायत चंदा बाई (Chanda Bai) पति राकेश बरैया उम्र 34 साल ने दर्ज कराई है। उसका परिवार फुटपाथ पर रहता है। चंदाबाई बरैया के नाबालिग लड़के अभय बरैया (Abhay Baraiya) की चाकू घोंपकर हत्या की गई थी। बताया जा रहा है कि विधि विरोधी बालक नशा करते थे। जिनके साथ मेलजोल नहीं रखने को नाबालिग के पिता बोलते थे। इसी बात को लेकर विधि विरोधी बालकों के साथ झगड़ा हुआ था। मामले की जांच एसआई शिवलाल वर्मा (SI Shivlal Verma) कर रहे हैं। हनुमानगंज पुलिस मर्ग 08/24 दर्ज कर लिया है। यह मर्ग 15 मार्च की लगभग दो बजे दर्ज किया गया। जिसके बाद विधि विरोधी बालकों के खिलाफ 70/24 धारा 302 (हत्या का प्रकरण) 15 मार्च की रात लगभग ग्यारह बजे दर्ज किया। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि विधि विरोधी बालक नाबालिग है। इस कारण उन्हें बाल न्यायालय में पेश किया जाएगा।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft Case: शहर में चोरियां नहीं थाम पा रही पुलिस
Don`t copy text!