Bhopal Fraud News: कांग्रेस नेता के खिलाफ गबन की एफआईआर 

Share

Bhopal Fraud News: पीपुल्स वर्ल्ड में बिजली के पोल लगाने के नाम पर एडवांस में लिए थे दो लाख रुपए, काम नहीं करते हुए रकम भी लौटाने से इंकार

Bhopal Fraud News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। भाजपा से कांग्रेस में गए एक नेता के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी ठेकेदारी का भी काम करता है। घटना भोपाल (Bhopal Fraud News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र की है। ठेकेदार के खिलाफ पूर्व में भी थाने में प्रकरण दर्ज हुए हैं। ताजा मामला ठेका लेकर काम नहीं करने से जुड़ा है।

इस कारण पहले दर्ज हुई थी एफआईआर

निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार आरोपी ठेकेदार मोहम्मद बाबर खान (Mohammed Babar Khan) है। वह फिलहाल कांग्रेस में पदाधिकारी भी है। इससे पहले वह भाजपा के लिए सक्रिय कार्यकर्ता था। मोहम्मद बाबर खान ठेकेदारी का भी काम करता है। उसके खिलाफ निशातपुरा थाने में ही सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का प्रकरण दर्ज किया गया था। यह प्रकरण खुले में मांस बेचने वालों के खिलाफ निगम कार्रवाई का विरोध करने पर दर्ज हुआ था। इस मामले में मोहम्मद बाबर खान को जमानत मिल गई है। ताजा घटना निशातपुरा स्थित पीपुल्स वर्ल्ड कॉलोनी People World Colonyकी है। यहां बिजली के पोल लगाने का उसने जनरल मैनेजर रोहित तिवारी (Rohit Tiwari) से करार किया था। मूलत: पन्ना निवासी तिवारी ने इसके बदले में उसे 13 फरवरी को दो लाख रुपए भी दिए थे। रकम लेने के बावजूद ठेकेदार ने काम नहीं किया। पुलिस ने आरोपी को पक्ष रखने के लिए पर्याप्त अवसर भी दिए। जब वह नहीं माना तो पुलिस ने 14 मार्च की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे 276/24 धारा 406 गबन का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Fraud News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: हर्ष पैराडाईज होटल में एक नहीं दो—दो बार ज्यादती
Don`t copy text!