Bhopal News: शनि मंदिर के पास बेसुध मिले व्यक्ति की मौत

Share

बीएसएनएल और उसके आस—पास घुमकर भीख मांगते हुए जीवन गुजार रहा था

Bhopal News
भोपाल मॉर्चुरी रुम— ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। राजधानी में सैंकड़ों ज्ञात और अज्ञात लोग भीख मांगकर गुजर—बसर करते हैं। उनका कोई रिकॉर्ड भी नहीं हैं। ऐसा ही एक अन्य मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर इलाके में सामने आया है। यहां शनि मंदिर के पास बेसुध हालत में एक व्यक्ति मिला। उसे हमीदिया अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकितसकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

आधार कार्ड से हुई थी पहचान

टीटी नगर (TT Nagar) पुलिस के अनुसार उसके पास दस्तावेज मिले है। जिससे पता चला कि वह सागर जिले के बीना का रहने वाला था। मामले की जांच एसआई दिनेश खजुरिया (SI Dinesh Khajuriya) कर रहे हैं। मृतक की पहचान रामकिशन पिता गोयन्डे निवासी ग्राम बिहारणा के रुप में हुई। वह भीख मांगकर अपना जीवन यापन करता था। वह 24 फरवरी को बीएसएनल ऑफिस के नजदीक शनि मंदिर में भीख मांग रहा था। उस दिन शनिवार होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होती है। उसे अचेत अवस्था में लोगों ने देखा था। जिसके बाद उसे 108 की मदद से हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में शाम 6 बजे पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे चेक कर मृत घोषित कर दिया। पुलिस को हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर शाक्य ने इस बात की जानकारी दी थी। टीटी नगर पुलिस मर्ग 11/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस को उसके पास से आधार कार्ड मिला था। ​जिसके बाद उसके परिजनों को इस बारे में खबर दे दी गई।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बलात्कार की एफआईआर में होटल संचालक पुलिस रडार पर आया
Don`t copy text!