Bhopal News: एम्बुलेंस की टक्कर से जख्मी 

Share

Bhopal News: डाबर कंपनी का सुपरवाइजर खरीददारी के लिए परिवार के साथ आया था बैरागढ़

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने सड़क पार कर रहे डाबर कंपनी के सुपरवाइजर को टक्कर मार दी। दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बैरागढ़ थाना क्षेत्र में हुई। घटना के वक्त वह परिवार के साथ खरीदारी करने आया था। जख्मी को पीपुल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

बैरागढ़ (Bairagad) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 23 फरवरी की शाम लगभग साढ़े पांच बजे हुई थी। जिसकी सूचना पुलिस को पीपुल्स अस्प्ताल (People Hospital) से मिली थी। इससे पहले जख्मी को चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) ले जाया गया था। हादसे में जख्मी संजय पंवार (Sanjay Pawar) पिता धनाराम पंवार उम्र 30 साल है। वह छोला मंदिर स्थित भानपुर में रहता है। संजय पंवार डाबर कंपनी (Dabur Company) में सुपरवाइजर का काम करता है। पुलिस ने 84/24 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। संजय पंवार ने पुलिस को बताया कि उसे एम्बुलेंस एमपी—04—बीबी—1164 ने टक्कर मारी थी। घटना के वक्त उसके साथ बड़ा भाई राजेंद्र पंवार, भाई महेंद्र पंवार और पत्नी बबली पंवार थी। वह राजश्री साडी दुकान के सामने से पैदल सड़क पार कर रहा था। तभी बीआरटीएस कॉरिडोर में दौड़ रही एम्बुलेंस ने उसे टक्कर मारी। दुर्घटना में उसे सिर और पैर में गंभीर चोट आई है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   National Woman Commission :  राष्‍ट्रीय महिला आयोग की अध्‍यक्ष मुख्य सचिव और डीजीपी से मिलीं
Don`t copy text!