Bhopal News: रंगदारी दिखा रहे बदमाश ने सिर पर हमला किया 

Share

Bhopal News: जेल में हुई थी हमलावर से पहचान, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। शराब पीने के लिए रंगदारी दिखा रहे एक युवक पर हमला कर दिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की है। पीड़ित की जेल में आरोपी से पहचान हुई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

ऐसे हुई थी पीड़ित की पहचान

जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना पुलिस के अनुसार हमले की यह घटना 22 फरवरी की सुबह लगभग सात बजे हुई थी। हमले में जख्मी ऐशबाग स्थित उमराव दूल्हा निवासी इरफान मोहम्मद (Irfan Mohammed) हैं। वह रेलवे स्टेशन में रेस्टोरेंट पर काम करता है। उसने बताया कि आरोपी नूरन ने उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जिसको देने से इंकार किया तो उसने सिर पर वार कर उसे जख्मी कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 49/24 धारा 341/327/294/323/506 (रास्ते में रोककर, रंगदारी दिखाना, गाली—गलौज, मारपीट और धमकाने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई प्रेम नारायण (ASI Prem Narayan) कर रहे हैं। इरफान जहांगीराबाद में दर्ज एक मामले में जेल गया था। उस वक्त आरोपी से उसकी पहचान हुई थी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Attempt To Murder: पट्टे की जमीन पर कब्जे को लेकर जानलेवा हमला
Don`t copy text!