Bhopal News : सागर गैरे के कर्मचारी पर जानलेवा हमला 

Share

Bhopal News: पैदल घर जा रहे युवक को तीन युवकों ने नाड़ी के पास चाकू मारा, नर्मदा अस्पताल में कराया गया भर्ती

Bhopal News
सांकेतिक चित्र साभार

भोपाल। सागर गैरे के एक कर्मचारी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। यह दोनों रिश्तेदार हैं। हमले के पीछे कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है।

जेपी फिर वहां से नर्मदा अस्पताल ले गए परिजन

हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार विवाद 22 फरवरी की रात ग्यारह बजे हुआ था। जख्मी निहाल बाथम (Nihal Batham) पिता रविशंकर बाथम उम्र 26 साल है। वह रविशंकर नगर स्थित जनता कॉलोनी (Janta Colony) में रहता है। वह 10 नंबर बस स्टाप स्थित सागर गैरे (Sagar Gaire) में जॉब करता है। यह रेस्टोरेंट ग्वालियर के एक कारोबारी का है जिसको डोलराज गैरे ने फ्रेंचायजी पर दिया है। जख्मी निहाल बाथम (Nihal Batham) रेस्टोरेंट बंद करके पैदल अपने घर जा रहा था। उसे रास्ते में आरोपी अंशुल उर्फ हर्ष विश्वकर्मा, मनीष उर्फ मन्नू विश्वकर्मा और संजय मिले। उनसे वहां विवाद हुआ जिसके बाद गाली—गलौज होने लगी। इस विवाद की कोई ठोस वजह अभी सामने नहीं आई है। इसके बाद निहाल बाथम को मनीष विश्वकर्मा (Manish Vishwakarma) और संजय ने पकड लिया। फिर अंशुल विश्वकर्मा (Anshul Vishwakarma) ने छुरी निकालकर मार दी। जब वह हमला करने लगा तो निहाल बाथम ने दाहिना हाथ आगे कर दिया। जिस कारण चाकू का वार नाड़ी में लग गया। उसको पहले जेपी अस्पताल (JP Hospital) ले जाया गया। यहां से परिजन उसे नर्मदा अस्पताल (Narmada Hospital) ले गए। पुलिस ने इस मामले में अंशुल विश्वकर्मा और मनीष विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। मनीष चाकू मारने वाले अंशुल के ताउ का बेटा है। दोनों आरोपी शाहपुरा स्थित लक्ष्मण नगर (Laxman Nagar) बस्ती में रहते हैं। मामले की जांच एएसआई महेश धुर्वे (ASI Mahesh Dhurve) कर रहे है। पुलिस ने 90/24 धारा 308/34 (जानलेवा हमला और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Forest Guard Shot Dead: बाज के शिकार के वक्त सामने आ गया वन रक्षक
Don`t copy text!