Bhopal News: टीवी और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के कारण परिवार से रहने लगा था अलग, पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा
भोपाल। गंभीर बीमारी से जूझ रहे एक युवक ने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बैरागढ थाना क्षेत्र की है। उसको टीवी और कैंसर की बीमारी थी। जिस कारण वह परिवार से अलग किराए के मकान में रहता था।
भाई देने जाता था खाना
बैरागढ़ (Bairagad) थाना पुलिस के अनुसार लक्की यादव (Lucky yadav) पिता छोटू यादव ने फांसी लगाने की सूचना दी थी। आत्महत्या उसके भाई जितेन्द्र यादव (Jitendra Yadav) पिता छोटू यादव उम्र 30 साल ने की है। वह बैरागढ़ में स्थित कुम्हारपुरा इलाके में रहता है। वह मजदूरी करता है। परिजनों ने बताया है कि जितेंद्र यादव अविवाहित था। उसकी बीमारी के कारण परिजनों से अलग वह रहने लगा था। उसे हर रोज उसका भाई लक्की यादव भोजन देने जाता था। वह 22 फरवरी की दोपहर ढाई बजे पहंचा तो फांसी के फंदे पर जितेंद्र यादव लटका मिला। उसे नीचे उतारकर देखा तो मौत हो चूकी थी। मामले की जांच एएसआई रतिराम गौतम (ASI Ratiram Gautam) कर रहे हैं। बैरागढ़ पुलिस मर्ग 11/24 दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में केंद्र सरकार की योजना का लाभ लेकर ठीक भी हो सकते हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।