Bhopal News: सड़क पर कहर मचाने वाली कार चालक के खिलाफ एफआईआर 

Share

Bhopal News: बुलेट और बाइक को मारी थी टक्कर, हादसे में हुई थी एक व्यक्ति की मौत, दो दिन बाद दर्ज हुआ प्रकरण

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। सड़क पर अंधी रफ्तार से दौड़ रही कार ने बूलेट फिर दूसरी बाइक को उड़ा दिया था। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन अन्य जख्मी हो गए थे। दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित नजीराबाद इलाके में हुई थी। हादसे के दो दिन बाद जांच में स्थिति साफ होने के बाद अब पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

दूसरे बाइक पर सवार जख्मी के बयान लेना बाकी

नजीराबाद (Nazirabad) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 20 फरवरी की शाम साढ़े पांच बजे नेतापुरा इलाके में हुई थी। हादसे में जख्मी राकेश मेहर (Rakesh Mehar) पिता लाल सिंह मेहर उम्र 24 साल के बयान दर्ज किए गए। वह नजीराबाद स्थित भुजपुरा गांव का रहने वाला है। राकेश मेहर ने बताया कि घटना वाले दिन वह दोस्त राम सिंह गुर्जर (Ram Singh Gurjar) से बूलेट मांगकर ग्राम कोटरा जा रहा था। उसके साथ पीछे गोरेलाल साहू (Gorelal Sahu) भी बैठा था। बूलेट को एमपी—04—सीके—1867 के चालक ने टक्कर मारी थी। उसको टक्कर मारने के बाद दूसरी सीटी—100 बाइक को भी उसने टक्कर मारी थी। हादसे में 40 वर्षीय गोरेलाल साहू की मौत हो गई थी। नजीराबाद पुलिस मर्ग 05/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। मामले की जांच एएसआई उमेश यादव (ASI Umesh Yadav) कर रहे हैं। वहीं राकेश मेहर को जख्मी हालत में शाहजहांनाबाद स्थित सिटी केयर अस्पताल (City Care Hospital) में भर्ती कराया गया है। जांच के बाद पुलिस ने 22 फरवरी को कार चालक के खिलाफ 52/24 धारा 279/337/304—ए (लापरवाही से वाहन चलाने और टक्कर में जख्मी करने और मौत होने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। अभी दूसरी बाइक पर सवार दो घायलों के बयान दर्ज होना बाकी है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Property Fraud: शातिर बिल्डर के खिलाफ फिर दर्ज हुई एफआईआर
Don`t copy text!